पेडस्ट्रियन जोन पर वाहन निकाले जाने वाले हिस्से की कटिंग का कार्य पूर्ण, केवल पेस्टिंग शेष
ग्वालियर। पेडस्ट्रियन जोन पर वाहन निकाले जाने वाले हिस्से की कटिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है केवल मजबूती के लिए पेंिस्टंग भरने का कार्य शेष है, उसे भी जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। यह जानकारी स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर में बोर्ड की बैठक में मौजूद सदस्यों को दी। वहीं सदस्यों ने कार्य को गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। शुक्रवार को मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में बोर्ड की मीटिंग हुई। जिसमें नई योजना, किले के शेष हिस्से पर फसाड लाइटिंग, एमएलबी कॉलेज व पुराने निगम ऑफिस पर फसाड लाइटिंग, संग्रहालयों व निगम म्यूजियम का अपडेशन, सिटी रोड का विकास, दो नए गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, स्वच्छता के नए उपकरण व स्वर्ण रेखा में कचरा फेंकने पर प्रतिबंध को लेकर फेसिंग लगाए जाने को लेकर बोर्ड को जानकारी दी गई।
वहीं सूत्र सेवा के तहत चल रही बसों की जानकारी पर निगमायुक्त हर्ष सिंह ने कहा कि वर्तमान में जो बस ऑपरेटर है उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और जो पीएमई बस सेवा योजना के लिये नगर निगम के अधीनस्थ एक ट्रांसपोर्ट एसपीवी कंपनी ग्वालियर स्मार्ट सिटी के कंपनी सचिव द्वारा बनाए जाने को निर्देशित किया। बैठक में टाउन हॉल के ओएंडएम पर बोर्ड सदस्यों ने संबंधित वेंडर से एग्रीमेंट के समय हर साल उनके कार्य का रिव्यू के आधार पर अनुबंध को बढ़ाने का सुझाव दिया। बैठक में कलेक्टर अक्षय सिंह, महापौर प्रतिनिधि कृष्णराव दीक्षित, प्रशांत मेहता व केंद्र शासन के नॉमिनी अशोक कुमार बवाल उपस्थित थे।