डबरा में सबसे अधिक तो ग्वालियर पूर्व में सबसे कम निवोटर्स

डबरा में सबसे अधिक तो ग्वालियर पूर्व में सबसे कम निवोटर्स

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के दौरान भले ही ग्वालियर लोकसभा सीट पर वोटिंग प्रतिशत 61.68 फीसदी रहा। इस लोकसभा की सभी आठ सीटों पर चले 11 घंटे के मतदान के दौरान बात की जाए तो सबसे अधिक डबरा विधानसभा में तो सबसे कम मतदान ग्वालियर पूर्व विधानसभा में हुआ। डबरा में कुल 66.46 तो इसके बाद दूसरे नंबर पर करैरा में 66.23 एवं तीसरे नंबर ग्वालियर ग्रामीण के 64.79 फीसदी वोटर्स ने मतदान किया। इसके साथ ही लाड़ली बहनाओं यानि की महिलाओं से अधिक पुरूषों ने वोट डाले। मतदान केन्द्रों पर भरी गर्मी के बीच महिला-पुरूषों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलीं। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीटों पर कुल 63.38 फीसदी पुरूषों में वोट डाले तो महिला वर्ग की बात की जाए तो 58.24 फीसदी यह आंकड़ा रहा और करैरा एवं पोहरी सहित 64.38 फीसदी पुरूष और 59.20 महिलाओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोटों की आहुति दी।

अधिकतर बाजार रहे बंद, जो खुले उनमें चुनावी चर्चा

लोकतंत्र के महापर्व के दिन मंगलवार को शहर के अधिकांश बाजार बंद रहे, शहर के प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सामान्य तौर पर सुबह दस बजे ही शहर के बाजार खुल जाते हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव का रंग पूरी तरह बाजारों में नजर आया जो बाजार रविवार को खुलते हैं उनमें से अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली ही नहीं और जिन्होंने खोली वहां पर ग्राहकी नही बल्कि चुनावी चकल्लस नजर आई। दुकानदार आपस में वोटिंग से लेकर इस बार किसकी सरकार बनेगी इसकी चर्चा करते हुए नजर आए। वहीं दूसरी ओर कुछ व्यापारियों ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए आज के दिन खास डिस्काउंट ऑफर भी चलाए थे, जिससे लोग फायदा लेने की चाह में वोट डालें।

लकी ड्रॉ से मतदाताओं को मिले आकर्षक उपहार

लोकसभा चुनाव में मतदान के जरिए अपने संवैधानिक अधिकारों का उपयोग करने पहुंचे ग्वालियर जिले के मतदाताओं को उपहार मिले। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर लकी ड्रॉ बॉक्स रखे गए थे। इन बॉक्स में जिन मतदाताओं ने वोट डालने के बाद अपना नाम व मोबाइल फोन नंबर लिखकर पर्चियां डाली हैं, उनकी पर्चियों में से दोपहर व सायंकाल में लकी ड्रॉ निकाले गए। जिन मतदाताओं के लकी कूपन निकले, उन्हें बाल भवन में पुरस्कृत किया गया। लोकतंत्र के महायज्ञ में संत-महंत भी मतदान के माध्यम से अपनी आहुति देने पहुंचे। महंत विष्णुदास ने आकाशवाणी केन्द्र के समीप स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में बने मतदान केन्द्र क्रमांक- 124 में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह विभिन्न धर्मों के संतजनों ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया।