किया जानलेवा हमला : पांचों बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमांड पर

इंदौर। बाणगंगा इलाके में दो भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले पांचों आरोपियों को बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया है।
पुलिस के अनुसार रविवार की रात ग्राम बारोली निवासी रविंद्र पिता बापू सिंह (28) एक्टिवा पर अपने भाई तरुण (23) के साथ जा रहा था। वह पेट्रोल भरवाने के लिए सांवेर रोड स्थित वैष्णव कॉलेज के सामने से मुड़ने लगा, तभी वहां एक कैफे के बाहर मस्ती कर रहे युवकों में से एक उसकी एक्टिवा से टकरा गया। गाड़ी रोकते हुए रविंद्र ने उसे समझाया तो आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर रविंद्र और तरुण पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों को लोग गंभीर हालत में अरबिंदो अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। इनमें से तरुण की हालत नाजुक है।
चाकू से किया था हमला
पुलिस ने रवींद्र की शिकायत पर हिमांशु देशमुख, आदर्श जोशी, हर्षित भारद्वाज सहित दो अन्य पर केस दर्ज किया है। कल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से हिमांशु, आदर्श और हर्षित को दो दिनों के रिमांड पर लिया है। इनसे चाकू बरामद करना है।