प्रेमिका से मिलने आए युवक का खेत में डीकम्पोज्ड मिला शव
ग्वालियर। पनिहार थाना हद के खेरिया गांव में शनिवार को खेत में बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। शव शिवपुरी के नरवर निवासी युवक का है जो कि पांच दिन पहले अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आया था। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए डैड में रखवा दिया है, जहां डॉक्टरी परीक्षण के बाद युवक की हत्या से जुड़े कारणों का खुलासा होगा। एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने बताया कि शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात एक किसान ने खेरिया कछाई गांव स्थित खेत में बॉडी पड़े होने की सूचना दी थी। इस सूचना पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पड़ताल की तो मृतक की पहचान नरवर मगरौनी निवासी रामनरेश गुर्जर के रूप में हुई है।
बताया गया है कि मृतक की शादीशुदा प्रेमिका का मायका इसी गांव में जिसके चलते वह बीती 18 सितंबर को उससे मिलने अपने दोस्त के साथ आया था। मामला हत्या से जुड़ा है जिसमें एफएसएल प्रभारी डॉ. अखिलेश भार्गव ने पुलिस को बॉडी पांच दिन पुरानी होने पर डीकम्पोज्ड होना बताई है। ऐसे में पुलिस अब इस हत्या के प्रकरण में पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करना बता रही है।
पुलिया पर छोड़कर गया था दोस्त
मृतक रामनरेश के दोस्त शेरू ने पुलिस को बताया कि वह 17 सितंबर को उसके साथ ही आया था। इसके बाद यह लोग सातंऊ गांव में रूके और फिर अगले दिन मुलाकात तय होने पर खेरिया गांव की पुलिया के पास प्रेमिका के बताए स्थान पर छोड़ दिया। लेकिन कुछ देर बाद मृतक की प्रेमिका का फोन शेरू के पास आया और उसने रामनरेश का मोबाइल बंद होने की बात बताई। तभी शेरू पुलिस के पास ढूंढ़ने आया लेकिन रामनरेश कहीं नहीं मिला। जिसके बाद मृतक के भाई ने 19 सितंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
प्रेमिका के पिता ने ही दी सूचना
इस हत्याकांड में पुलिस को सूचना देने वाला किसान मृतक की प्रेमिका का पिता ही है। जिसके खेत में ही रामनरेश का शव मिला है। पुलिस इस एंगल पर भी बारीकी से पड़ताल कर रही है।
मुलाकात से पहले हत्या
मृतक की प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि राखी के समय भी रामनरेश उससे मिलने आया था। तब पुलिया के पास ही स्थित मंदिर के समीप दोनों की मुलाकात हुई थी। इस दफा भी वह उसी जगह पर इंतजार करती रही लेकिन मोबाइल बंद होने के कारण कुछ देर बाद वह लौट गई।
पनिहार थाना के खेरिया कछाई गांव के पास खेत में युवक का शव मिला है। मामले की पड़ताल की जा रही है जल्द ही आरोपियों का खुलासा किया जाएगा। निरंजन शर्मा, एएसपी देहात