दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर की पंत व धवन की सुपर हीरो लुक में फोटो

दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर की पंत व धवन की सुपर हीरो लुक में फोटो

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने उतारी सुपर हीरोज की फौज, ऋषभ पंत को बनाया थॉर तो शिखर धवन हैं आयरन मैनइंडियन प्रीमियर लीग के 2020 सत्र के आयोजन को लेकर कयासों का दौर जारी है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खिलाड़ियों को सुपर हीरोज का रूप देकर ट्विटर के माध्यम से ‘बल प्रदर्शन’ किया है। दरअसल, उसके डिजायनर ने फैन्स की मांग पर ऐसा किया है। इन तस्वीरों के लिए उसने स्लोगन दिए हैं। उसने युवा विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को ‘मार्वल’सीरीज के सुपर हीरो थॉर के रूप में प्रस्तुत किया है, तो शिखर धवन को फोटोशॉप्ड करके आयरन मैन का रूप दिया है।