चीन में प्रदर्शन, लगे कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो के नारे

चीन में प्रदर्शन, लगे कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो के नारे

बीजिंग। चीन में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए कड़े प्रतिबंधों के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन तेज हो गए हैं। विरोध प्रदर्शन बढ़ने का कारण शिंजियांग की एक बिल्डिंग में लगी आग बताया जा रहा है। कोरोना के कारण लगाए गए बैरियर के कारण यहां दमकल देर से पहुंच सकी थीं, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। चीनी सोशल मीडिया पर आए वीडियो में लोग शंघाई समेत कई स्थानों पर प्रदर्शन करते तथा देश के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो के नारे लगाते नजर आए। कई वीडियो में विभिन्न विवि परिसरों में छात्र लॉकडाउन का विरोध करते दिखाई दिए। इस बीच, देश में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और रविवार को करीब 40,000 नए मामले सामने आए।

जिनपिंग का विरोध

शिनजियांग की राजधानी उरुमकी में पुलिस ने आधी रात में मिडल उरुमकी रोड पर एकत्र हुए करीब 300 प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया। झाओ नाम के एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि उसके एक मित्र को पुलिस ने पीटा और उसके दो मित्रों के खिलाफ मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया गया। उसने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने शी जिनपिंग इस्तीफा दो, कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो, शिनजियांग से प्रतिबंध हटाओ, चीन से प्रतिबंध हटाओ, हम पीसीआर (जांच) नहीं कराना चाहते, स्वतंत्रता चाहते हैं जैसे नारे लगाए।