बारिश के बाद तेजी से बढ़ा डेंगू का संक्रमण, 21 निकले पॉजिटिव

ग्वालियर। बारिश के बाद शहर में डेंगू का संक्रमण काफी तेज गति से बढ़ रहा है, पिछले सात दिनों से हर रोज संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20 से अधिक रह रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 21 मरीज संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में 9 महीने का बच्चा सहित 65 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो जो मरीज संक्रमित पाए गए हैं उनमें 11 मरीज ग्वालियर के हैं बाकी के दस मरीज अन्य जिलों के हैं। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की माइक्रोबायोलॉजी एवं जिला अस्पताल की लैब में शनिवार को 101 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में ग्वालियर के 11 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। उक्त मरीजों को मिलाकर जिले में डेंगू का आंकड़ा 170 पर पहुंच गया है।
सीएमएचओ ने की अपील
लगातार बढ़ रहे प्रकोप को लेकर सीएमएचओ डॉक्टर आरके राजौरिया ने शहरवासियों से अपील की है कि मच्छर जनित बीमारी से बचने के लिए सावधानी बरतें। डॉक्टर राजौरिया की माने तो मच्छर से फैलने वाले मलेरिया रोग में सामान्यत: बुखार, कमजोरी, हाथ पैर में दर्द, उल्टी आना जैसे लक्षण हो सकते हैं तथा डेंगू चिकनगुनिया से संबंधित व्यक्ति में सामान्य बुखार, सिर में दर्द, आंखों में दर्द, हाथ-पैर में दर्द, उल्टी आना शरीर पर चकत्ते आना जैसे लक्षण हो सकते हैं, ऐसे में मरीज को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क खून की जांच व स्वास्थ्य परीक्षण करना चाहिए तथा रोगी को चिकित्सीय परामर्श से दवा का पूर्ण सेवन करना चाहिए, डेंगू व चिकनगुनिया की जांच जिला चिकित्सालय ग्वालियर व मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में नि:शुल्क होती है तथा मलेरिया की जांच सुविधा समस्त स्वास्थ्य केंद्र व आशा कार्यकर्ता के पास नि:शुल्क उपलब्ध है।
डेंगू का लार्वा मिलने पर वसूल किया जुर्माना
शहर में मच्छर जनित बीमारी डेंगू ,मलेरिया की रोकथाम के लिये मलेरिया विभाग के साथ नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते शनिवार को विनय नगर सेक्टर नंबर 3 में कौशल किशोर सिंधवानी के यहां खाली प्लॉट पर सर्वे के दौरान डेंगू का लार्वा पाया गया, जिसके चलते स्वास्थ्य अधिकारी अजय सिंह ने 2000 रुपए का जुर्माना वसूल किया, साथ ही हिदायत दी की जिन क्षेत्रों या घरों में डेंगू मच्छर का लार्वा पाया जाएगा, उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
लार्वा नष्ट करने 80 हजार गंबूसिया मछली छोड़ीं
वहीं डेंगू पर काबू पाने के लिए फोगिंग के साथ अब स्वास्थ्य विभाग गंबूसिया मछलियों का सहारा भी लिया जा रहा है। मच्छरों का लार्वा खत्म करने वाली गंबूसिया यानि गंबूसिया मछली को तालाबों में छोड़ा जा रहा है। शनिवार को एंटी लार्वा सर्वे के साथ ही मलेरिया विभाग द्वारा करीब 80 हजार गंबूसिया मछली तालों में छोड़ी गईं। मलेरिया विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न जलाशयों में 2 लाख मछली जलभराव वाले क्षेत्रों में छोड़ी जा चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक गंबूसिया मछली अन्य प्रजातियों से अलग होती है। साइज में छोटी होने वाली यह मछली काफी तेजी से डेंगू के लार्वा को खा जाती है और ऐसा बताया जाता है कि एक मछली एक दिन में 300 लार्वा का खा जाती है। इस मछली का भोजन ही लार्वा होता है, साथ ही इनकी संख्या भी तेजी से बढ़ती है। जैसे मलेरिया व डेंगू के केस तेज गति से बढ़ते हैं, तब स्वास्थ्य विभाग इसका प्रयोग करता है।