आज विराजेंगे विघ्न विनाशक श्री गणेश,10 दिनी महोत्सव का शुभारंभ

आज विराजेंगे विघ्न विनाशक श्री गणेश,10 दिनी महोत्सव का शुभारंभ

जबलपुर। विघ्न विनाशक,बुद्धि-विवेक के देवता भगवान श्रीगणेश का 10 दिवसीय महोत्सव प्रारंभ हो गया है। इस बार तीज व चतुर्थी के संयोग के चलते कई परिवारों या सार्वजनिक समितियों ने सोमवार को ही गणेश स्थापना कर ली। वहीं ज्यादातर ने मंगलवार को ही स्थापना करने का निर्णय लिया है। जिन्होंने सोमवार को ही चतुर्थी मानी उन्होंने श्री गणेश की स्थापना कर ली,तो वहीं उदया तिथि मानने वाले मंगलवार को स्थापना करेंगे। संस्कारधानी में गणेश उत्सव बेहद भव्यता से मनाया जाता है। घरों से लेकर,गली-चौराहों पर एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित कर सजावट की जाती है। विद्युत साजस ज्जा भी देखने योग्य होती है। पर्वों की त्रिवेणी का असर बाजारों में सोमवार को देखने मिला। माला,फुलेरा,छीटा के अलावा श्री गणेश,गौरा-पार्वती की प्रतिमाएं बाजारों में सजी दिखीं।

पूजन सामग्री,प्रतिमाओं की दुकानें बड़ी संख्या में लगी हुई हैं। गोलबाजार में दुकानदारों को अनुमति न मिलने से उनमें निराशा दिखी। इस बार महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमाएं बाजार में आई हैं। वहीं स्थानीय कलाकार भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी अपनी प्रतिमाएं बनाकर भक्तों के लिए रखी हैं। गणेश उत्सव के साथ ही हिन्दु धर्मावलंबियों के त्योहार प्रारंभ हो जाते हैं जो दीपावली के बाद देव उठनी ग्यारस तक चलते हैं। भाद्र पक्ष की चतुर्थी को गणपति की स्थापना घर-घर में स्थापना की जाती है और सुबह-शाम भोग लगाकर उनकी आरती की जाती है। भगवान श्री गणेश को विघ्न विनाशक भी कहा जाता है। उनकी 10 दिनों तक आराधना कर बुद्धि और विवेक उनसे भक्त मांगते हैं। अनंत चौदस के दिन इस 10 दिवसीय महापर्व का समापन होता है।

गणेश धाम मे विराजे चांदी के गणेश

सिद्ध गणेश धाम में चांदी से बने भगवान गणेश विराजे हैं। ललपुर स्थित श्री सिद्ध गणेश धाम एवं रजत गणेश मंदिर के पुजारी पं प्रमोद तिवारी ने बताया कि 10 दिनी महापर्व में हजारों परिवार आकर अपनी मनोकामना गणेश जी से मांगते हैं।

महाराष्ट्र समाज का 125 वां आयोजन

महाराष्ट्र समाज का गौरवशाली 125 वे वर्ष में विशाल गणेश प्रतिमा की स्थापना शाम को हुई। इसी क्रम में मेधावी छात्रों का सम्मान होगा। डॉ रवि फड़नवीस, राजेन्द्र बर्वे, समारोह संयोजक सार्इंकृष्ण पाटिल, हर्षल पुणतांबेकर, सौरभ बापट, आशुतोष गोडबोले, चिन्मय जोशी उपस्थित रहे।

श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में दस दिवसीय की रहेगी धूम

श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर जबलपुर में आज मंगलवार से 28 सिंतबर तक दस दिवसीय गणेश पर्व की धूम रहेगी। 10 दिन मंदिर में भगवान श्री गणेश जी की पूजन एवं धार्मिक उत्सव गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक प्रतिदिन प्रात: पूजन,आरती, अभिषेक, माला अर्पण, वस्त्र अर्पण, अथर्वशीर्ष पाठ, भजन कीर्तन, श्री गणेश जाप, सायं 7.15 बजे महा आरती, प्रसाद एवं आशीर्वचन सायं 7.30 बजे से प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा। 19 सितंबर मंगलवार को महामंडलेश्वर योगिनी गुरु माँ राधा सरस्वती जी द्वारा आशीर्वचन, समिति के भक्तों द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ रात्रि 8.30 बजे से आयोजित है। श्री सुप्तेश्वर विकास समिति के अनिल सिंह, विजय चौधरी, एस सी तिवारी, अशोक जोशी,ी सीताराम नेमा, प्रदीप जानी ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभए भगवान श्री गणेश जी की कृपा एवं संतों के आशीर्वचन का सुखद आनंद प्राप्त करें ।