पटना में डीजल बस-ऑटो 1 अप्रैल से बैन

पटना।पटना की सड़कों पर एक अप्रैल से डीजल से चलने वाले बस और ऑटो नहीं दिखेंगे। प्रशासन द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। इस आदेश से एक अप्रैल से एक साथ करीब 250 बस और 12 हजार से अधिक ऑटो शहर से बाहर हो जाएंगे। बता दें कि परिवहन विभाग ने शहर में डीजल बसें और ऑटो चलाने की अनुमति 31 मार्च तक ही दी है। गाड़ियों को हटाने का मकसद शहर में प्रदूषण कम करना है। यह निर्णय पटना का वायु प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए लिया गया है। लोगों और गाड़ी चालकों को मुश्किल न हो इसलिए सरकार गाड़ी को सीएनजी में कन्वर्ट करवाने पर अनुदान भी दे रही है। इसके साथ ही पुराने परमिट पर नई सीएनजी बस चल सकेंगी।
प्रदूषण नियंत्रण : अनेक शहरों में ई-बसों को बढ़ावा
???? दिल्ली में मार्च से इलेक्ट्रिक बसें और ऑटो चलना शुरू हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सीएनजी ऑटो चल रहे हैं।
???? यूपी के 14 जिलों में इलेक्ट्रिक बस की सुविधा शुरू हो चुकी है।
???? कर्नाटक में भी सरकार तीन साल में बेंगलुरू में 1,500 इलेक्ट्रिक बसों चलाने की योजना बना रही है।
???? पुणे के नागरिकों को प्रधानमंत्री की तरफ से 150 ई-बसें दी गर्इं।
???? मुंबई में प्रदूषण नियंत्रण के लिए 386 इलेक्ट्रिक बसें संचालित हो रही हैं।