नाराजगी : पश्चिम क्षेत्र की कॉलोनियों में सुविधाओं की गुहार लगाते थके रहवासी

जबलपुर। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के धनवंतरी नगर क्षेत्र की आधा दर्जन कॉलोनियों या बस्तियों में जनप्रतिनिधियों से लोग इतने निराश हैं कि अब उन्होंने इनसे गुहार लगाना ही बंद कर दिया है। सालों से जलप्लावन,सड़क, सीवर लाइन, प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे लोगों में बेहद नाराजगी है और यह नाराजगी आगामी चुनाव में असर दिखाएगी ऐसा उनके तेवरों से स्पष्ट प्रतीत होता है। धनवंतरी नगर क्षेत्र में लाल बिल्डिंग,नमन बिहार,गजरथ नगर,हरि बिहार,परसवाड़ा और भूकंप कॉलोनी में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। यही नहीं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की भी परेशानी मूलभूत सुविधाएं ही हैं। कहने को तो ये कॉलोनी वासी हैं मगर सुविधाओं के नाम पर ये पिछड़ी बस्तियों को भी मात करते हैं। यहां के लोगों की बेसिक समस्या अच्छी सड़कों का अभाव है। जलप्लावन से राहत इन्हें कभी नहीं मिली,हर साल की बारिश का मौसम इस क्षेत्र पर कितना भारी पड़ता है ये किसी भी नागरिक से पूछा जा सकता है।
सीवर के काम ने किया ज्यादा परेशान
सीवर लाइन के बचे हुए काम को कराए जाने यहां पर जगह-जगह गड्ढे किए गए थे जिन्हें समय रहते पूरा नहीं गया। बारिश में इन बड़े गड्ढों में पानी भर गया। जो सड़कें खोदी गई थीं उन्हें सीवर लाइन डाले जाने के बाद बनाया नहीं गया। स्ट्रीट लाइट भी गायब रहती है जिसके चलते शाम ढलने के बाद यहां की सड़कों से आवाजाही बेहद रिस्की होती है। यहां के स्थानीय पार्षद की सक्रियता और लगातार आवाज उठाने के बाद कुछ काम हुए मगर ये नागरिकों को संतुष्ट करने में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए।
असर दिखाएगी नाराजगी
यहां के लोग उन नेताओं से बेहद आक्रोशित हैं जो चुनावों के समय तो वादों की झड़ी लगा देते हैं मगर बाद में आना तो दूर मिलने जाने पर पहचानने से भी इंकार कर देते हैं। लोगों ने कहा कि अब चुनाव में वे ही नेता फिर आएंगे और हम उन्हें अपनी कॉलोनी या बस्ती में घुसने तक नहीं देंगे।
धनवंतरी नगर क्षेत्र की आधादर्जन कॉलोनियों में समस्याओं के अंबार हैं,लोगों में बेहद नाराजगी है जिसे दूर करने का मैं भरसक प्रयास करता हूं,मेरे स्तर पर जो भी काम हैं वे करता हूं। जीतू कटारे,पार्षद,महाराणाप्रताप वार्ड।
बारिश का मौसम बेहद बुरा बीतता है,घरों में पानी भर जाता है। कहने को कॉलोनी में रहते हैं मगर आज तक यहां जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई हैं। नीतू चक्रवर्ती,रहवासी।
वोट मांगते समय तो कहा जाता है कि बस चुनाव हो जाने दीजिए सभी काम प्राथमिकता से करेंगे,मगर चुनकर आने के बाद आना तो दूर पहचानते तक नहीं हैं। चंदा दीक्षित,रहवासी।
कॉलोनी के रहवासियों को यदि स्ट्रीट लाइट और जलभराव जैसी समस्याओं से परेशान रहना पड़े तो विकास के दावों की हकीकत समझी जा सकती है। वर्षा सैनी,रहवासी।
हमने तो जो परेशानी झेलनी थी वह झेलते ही हैं,बस अब तो चुनाव की राह देख रहे हैं और उन नेताओं की जो वादे कर लौटकर नहीं आए। ऐसे नेताओं को घुसने नहीं देंगे। सतीश दुबे,रहवासी।