घायलों को भर्ती कराने पर विवाद, 108 एम्बुलेंस पर हमला

घायलों को भर्ती कराने पर विवाद, 108 एम्बुलेंस पर हमला

जबलपुर । दुर्घटना के बाद घायलों ने जो अस्पताल बताया, वहां नहीं ले जाकर एम्बुलेंस का टेक्निशिनयन कहीं और ले गया, जिससे नाराज होकर उसके साथ मारपीट कर दी। शहपुरा थाने में एम्बुलेंस के टेक्निशियन राजेन्द्र मेहरा, ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार की रात ग्राम उमरिया और लूटी के बीच दुर्घटना के बाद वह ड्रायवर कामता प्रसाद दुबे के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, जहां से घायल अरुण बर्मन एव शिपू बर्मन, निवासी झुरई पिपरिया और उनके परिजनों को लेकर नटवारा शासकीय अस्पताल पहुंचे, वहां चिकित्सक नहीं मिलने के कारण मेडीकल अस्पताल के लिए रवाना हो गए। इस बीच रास्ते में दो मोबाइल नंबरों से बार-बार कॉल आया, जिसमें कहा गया कि घायलों को स्टार या स्मार्ट सिटी अस्पताल में छोड़ना है, इस पर उसने कहा कि जहां घायलों के परिजन कहेंगे, वहीं ले जाकर छोड़ेंगे। घायलों के परिजनों ने मेट्रो अस्पताल जाने के लिए कहा, दोनों घायलों को जब मेट्रो अस्पलात में भर्ती कराकर वापस आ रहे थे, तभी अंधमूक बधिर बायपास पर दो कार खड़ी मिलीं, एक कार में डॉक्टर अमित खरे गाड़ी में बैठा था, जिसकी ससुराल बिलपठार में है, उसे वह जानता है, उसके साथ आशीष सोनी, डॉ. राज सोनी, लकी सिंह तोमर, वीरेन्द्र सिंह, वेटरनरी वाले साहू का लड़का, अम्बे डीजे वाले का भाई नीलेश, राघवेन्द्र विश्वकर्मा, कल्लू उर्फ अनिल चौहान एवं दूसरी गाड़ी में लगभग 8-10 लोग बैठे थे, जो हमारी एम्बुलेंस का पीछा कर रहे थे। वे सभी कारों से गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दते हुए वाहन पर पत्थर चला रहे थे। कार में बैठे लोगों द्वारा पथराव करने के कारण एम्बुलेंस में करीब 15 हजार रुपए का नुकसान हो गया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।