मोदी के जन्मदिवस पर किया 70 स्थानों पर फल वितरण

जबलपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर गुरुवार को भाजपा महानगर द्वारा शहर में 70 स्थानों पर फल वितरण किया गया जिसमें महिला मोर्चा के साथ पार्टी के पदाधिकारियों एवँ अन्य मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्त्ताओ ने बस्तियों में जाकर बच्चो और गरीबो को फल बांटे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस को भाजपा द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत चौथे दिन जिस दिन मोदी जी का जन्मदिन है पार्टी द्वारा 70 स्थानों में फल वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्ष अश्वनी परांजपे, रंजीत पटेल, कैलाश साहू, प्रमोद चोहटेल के साथ संख्या कार्यकतार्ओं ने फल वितरण किया।
युवा मोर्चा ने आयोजित किया रक्तदान
शिविर वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे एवं मोर्चा नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल के नेतृत्व में टिंबर भवन महानद्दा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें अनेकों युवाओं ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा का प्रण लिया ।