बारिश में जिला अभी भी 6 इंच पीछे, रिमझिम जारी

बारिश में जिला अभी भी 6 इंच पीछे,  रिमझिम जारी

जबलपुर । जिले में एक जून से पंद्रह अगस्त तक 574 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 729 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी। इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में अभी भी करीब 6 इंच बारिश से जिला पीछे है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल एक जून से अभी तक वर्षामापी केन्द्र जबलपुर में 544.8 मिलीमीटर, पनागर में 525.2 मिलीमीटर, कुण्डम में 703 मिलीमीटर और पाटन में 577.8 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इसी प्रकार शहपुरा वर्षामापी केन्द्र में अब तक 324.9 मिलीमीटर, सिहोरा में 596.4 मिलीमीटर और मझौली में 746.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिला मुख्यालय की औसत सामान्य वर्षा 1298.3 मिलीमीटर और जिले की औसत सामान्य वर्षा 1178.6 मिलीमीटर है।

स्वतंत्रता दिवस पर 4 मिमी बारिश

15 अगस्त को सुबह-सुबह करीब 4 मिमी बारिश ने माहौल भीगा-भीगा कर दिया। हालाकि इसके बाद पूरे दिन,रात व रविवार को बारिश नहीं हुई। वातावरण में उमस से असर दिखाना शुरू कर दिया।

ऐसा रहा मौसम का मिजाज

रविवार को अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया,जो कि सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा जो कि सामान्य रहा। आर्द्रता 93प्रतिशत रही। सूर्योदय सुबह 5.48 व सूर्यास्त शाम 6.41 बजे हुआ। हवाओं की दिशा उत्तर पश्चिमी 4 किमी प्रति घंटे रही। पूर्वानुमान में संभाग के जिलों में वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है।