मप्र के दिव्यांग सत्येंद्र लोहिया ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा

मप्र के दिव्यांग सत्येंद्र लोहिया ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा

 मप्र के विक्रम अवॉर्डी दिव्यांग तैराक सत्येन्द्र लोहिया ने बुधवार को श्रीनगर के लाल चौक पर सेना के जवानों के साथ उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इसके लिए उन्होंने विशेष बुलेट बाइक से अपनी यात्रा 14 अप्रैल को स्वामी विवेकानंद सरस्वती की रॉकशिला कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की थी। कश्मीर तक 4,320 किमी की दूरी तय की और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। इससे पहले यह कारनामा किसी अन्य दिव्यांग ने नहीं किया है।