श्री राम मंदिर के भूमिपूजन होने पर मनाई गई दीवाली

श्री राम मंदिर के भूमिपूजन होने पर मनाई गई दीवाली

जबलपुर । अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि-पूजन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही किया,पूरे देश और संस्कारधानी में जय श्रीराम के जयकारें गुंजायमान हो गए। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रामभक्तों ने आतिशबाजी की, और मदन महल राम मंदिर,ग्वारीघाट नर्मदा तट एवं घरों पर दीप जलाए गए एवं मंदिरों में सुदंर पाठ, हनुमान चालीसा सहित अन्य विविध आयोजन हुए। कई स्थानों पर भाजपा,विहिप,बजरंग दल तथा दूसरे हिन्दुवादी संगठन ने नुक्कड़ जुलूस निकाले,मिष्ठान वितरण किया गया। दीवाली स्वरुप उत्सव मनाया गया। गौरतलब है कि जिले से राम मंदिर आंदोलन में भी करीब 150 से अधिक लोगों ने सहभागिता निभाई थी। बहुप्रतीक्षित राम मंदिर के निर्माण की अयोध्या में आधारशिला रखते ही लोगों में उत्साह और उमंग की लहर दौड़ गई। संस्कारधानी धर्ममय हो गई। राम मंदिर के उद्घाटन का सीधा प्रसारण हजारों लाखों लोगों ने सीधा प्रसारण टीवी,यूट्यूब और एफबी में देखा। हालांकि कोरोना के कारण सभी कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाए गए।

दीक्षितपुरा में 108 दीपों से हुई आरती

दीक्षितपुरा स्थित मराठा कालीन श्रीराम मंदिर में भूमिपूजन के उपलक्ष्य में सुंदरकांड पाठ, सीताराम धुन, 108 दीपो आरती उतारी गई। दीपोत्सव में पं. अंकुर बाजपेयी,प्रभाकर नाथ बाजपेयी,अनिल तिवारी,डॉ. शैलेन्द्र पांडे ने पूजन-अर्चन किया। वहीं शिव शक्ति राम मंदिर सरस्वती कालोनी चेरीताल में भी भगवान श्रीराम का श्रृंगार कर 201 दीपो से आरती उताकर आतिशबाजी,मिष्ठान वितरण किया गया।

केंट और पनागर विधायक ने किया सुंदरकांड

श्री राम जन्मभूमि मंदिर भूमिपूजन के शुभ अवसर पर कैंट विधायक अशोक रोहाणी और पनागर विधायक सुशील इंदु तिवारी ने अपने-अपने निवास स्थान पर सुंदरकांड का आयोजन किया। इस मौके पर घर में भगवाध्वज लगाकर व भगवा लाइट से पूरे कैंट विधानसभा क्षेत्र में 51 सौ भगवाध्वज लगाए गए एवं इतने ही दीपों का प्रज्वलन किया गया।

रामपुर में कारसेवकों का सम्मान और सुंदरकांड

अयोध्या राम मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर रामपुर शिवसेना प्रदेश कार्यालय में पूर्व पार्षद ठाडेश्वर महावर के द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया। साथ ही रामपुर से राममंदिर के आंदोलन से जुड़े 8 लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बताया गया कि शिवसेना प्रमुख हिन्दु हृदय सम्राट की कड़ी मेहनत और प्रयास आज सफल हो रहा है। इस खुशी में दीप प्रज्जवलित और आतिशबाजी की गई।

हिन्दु उत्सव समिति ने बांटा मिष्ठान

मालवीय चौक में भगवान श्रीराम के जयजयकार के नारों से वातावरण गुजायमान हो गया। हिन्दु उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नागरिकों,व्यापारियों ने हलवा,मिष्ठान वितरण किया गया। इस जुगराजधर द्विवेदी, नेता शरद अग्रवाल,अखिलेश दीक्षित,राजेन्द्र चौधरी, सुधीर हरिदार,आरपी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

सीएम जनकल्याण योजना के सदस्यों ने मनाया जश्न

भाजपा जनकल्याण योजना मध्यप्रदेश योजना के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू बचवानी के नेतृत्व में गौ माता चौक पर आयोध्या श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के भूमि पूजन के अवसर पर योजना के कार्यकतार्ओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाते हुए मिष्ठान व दीप प्रज्ज्वलित कर भगवा ध्वज वंदन किया गया और पूरे उत्साह के साथ खुशी मनाई गई। इस अवसर पर मनीष जैन कल्लू , शुभम दाहिया ,शुभम अवस्थी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया दीपोत्सव

भारतीय जनता पार्टी नर्मदा मंडल एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भगवान श्री राम मंदिर की भूमि पूजन संपन्न होने की खुशी में छोटी लाइन फाटक चौक पर दीपोत्सव मनाया गया जिसके अंतर्गत अनेकों दीप जलाकर, मिष्ठान वितरण एवं आतिशबाजी कर राम मंदिर की भूमि पूजन की खुशियां मनाई गई दीपोत्सव में भारतीय जनता युवा मोर्चा जबलपुर महानगर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे मुख्य रूप से उपस्थित हुए । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कौशल सूरी,रजनीश यादव, काके आनंद, निर्मल चोपड़ा, अखिलेश तिवारी, डॉ संजय चौधरी,गोपाल गुप्ता, जय चक्रवर्ती, शरद गुप्ता, सुनील शर्मा, सुरेंद्र श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री बड़े महावीर हनुमान मंदिर में हुए कार्यक्रम

राम मंदिर के भूमिपूजन होने के अवसर पर श्री बड़े महावीर मंदिर फुहारा में चैतन्य महाप्रभु संकीर्तन मंडल ने रामधुन,हनुमान चालीसा का पाठ, शंखनाद घंटानाद आरती सहित अन्य कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर पुजारी आशीष पुजारी,धर्मेन्द्र कौशिक, विध्येश भापकर,पं. मनमोहन दुबे,देवेन्द्र त्रिपाठी,सत्य प्रकाश, अभिषेक अग्रवाल,प्रशांत चौरसिया, पुलकित अग्रवाल सहित अन्य ने पूजन-अर्चना की।