घरेलू हवाई यात्रा में 59% की वृद्धि

घरेलू हवाई यात्रा में 59% की वृद्धि

नई दिल्ली। भारत में घरेलू मार्गों पर लोगों ने अनुमानित कुल 8.4 करोड़ यात्राएं कीं जो कोविड से बुरी तरह प्रभावित इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 59 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने एक रिपोर्ट में कहा कि इस वृद्धि के बाजजूद विमान यात्रा का यह स्तर कोविड पूर्व की तुलना में 40 प्रतिशत नीचे रहा। इक्रा ने पिछले वित्त वर्ष में पहले 8.0-8.2 करोड़ विमान यात्राएं किए जाने का अनुमान लगाया था। रिपोर्ट में कहा गया कि भू-राजनीतिक मुद्दों के कारण विमान ईंधन में कीमतों में उछाल विमानन उद्योग के लिए फिलहाल चुनौती बनी रहेंगी और ये एयरलाइनों का लाभ प्रभावित करेंगी। कोविड का संक्रमण घटने से एयरलाइनों का परिचालन मार्च 2022 में घरेलू मार्गों पर करीब सामान्य होता दिखा और माह के दौरान 106 लाख विमान- यात्राएं की गई।

स्वदेशी डोर्नियर विमान की पहली वाणिज्यिक उड़ान आज

केंद्र सरकार के नियंत्रण वाली क्षेत्रीय एयरलाइन अलायंस एयर स्वदेश-निर्मित डोर्नियर विमान का पहली बार वाणिज्यिक उड़ान में इस्तेमाल करने जा रही है। नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि डोर्नियर 228 विमान का इस्तेमाल डिब्रूगढ़ एवं पासीघाट के बीच मंगलवार को संचालित की जाने वाली उड़ान के लिए किया जाएगा। अलायंस एयर को यह विमान पिछले हμते ही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से मिला है। अलायंस एयर ने 17 सीटों वाले दो डोर्नियर 228 विमानों को पट्टे पर लेने के लिए फरवरी में एचएएल के साथ समझौता किया था।