लालघाटी स्थित डोमिनोज पिज्जा आउटलेट सील, कुर्सी-सोफे भी नहीं किए थे सेनेटाइज

लालघाटी स्थित डोमिनोज पिज्जा आउटलेट सील, कुर्सी-सोफे भी नहीं किए थे सेनेटाइज

भोपाल। भोपाल में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसके पीछे कारण है, होटल, रेस्टोरेंट और दुकान संचालकों द्वारा कोविड-19 के सभी नियमों का पालन न किया जाना है। मंगलवार को सभी सर्कलों के एसडीएम ने दल बनाकर अपने- अपने क्षेत्र में जांच की तो यह हकीकत सामने आई। जांच के दौरान एसडीएम बैरागढ़ मनोज कुमार उपाध्याय ने लालघाटी के तापड़िया स्टेट स्थित डोमिनोज पिज्जा को सील कर दिया है। जांच में पाया गया कि यहां नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। रेस्टोरेंट में न तो नियमानुसार 1 प्रतिशत हाईपो क्लोराइड सॉल्यूशन से होटल के कॉरिडोर, लॉबी एरिया, लिट, वॉश रूम, नल, कुर्सी सोफे आदि को सेनेटाइज किया जा रहा था और न ही दुकान संचालक को कोविड-19 के हेल्पलाइन नंबर की जानकारी थी। रेस्टोरेंट के बाहर डस्टबिन और कोविड की प्रचार सामग्री भी नहीं थी। रेस्टोरेंट संचालक को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। इधर अन्य क्षेत्रों में भी जांच की गई। इस दौरान करीब 70 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है तथा सभी दुकानों, होटलों पर ग्राहकों ही नहीं, बल्कि दुकान संचालकों को भी कोविड-19 के नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई। ज्ञात हो कि सोमवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने स्वास्थ्य विभाग की एसओपी का पालन जमीनी स्तर पर कराने के लिए कार्रवाई के आदेश दिए थे।

नहीं मिला थर्मल स्कैनर

एसडीएम शहर सर्कल जमील खान व तहसीलदार देवेंद्र चौधरी ने अल्पना तिराहे क्षेत्र की दुकानों, होटलों की जांच की। अल्पना तिराहा स्थित एयरटेल के आॅफिस, बोहरा ब्रदर्स (हार्डवेयर) और हमीदिया रोड स्थित ग्लास फेब्रिकेशन की दुकान पर थर्मल स्कैनर नहीं मिला। कार्यालय और दुकानों पर आने वालों का रिकार्ड न रखने के चलते 500-500 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

दुकानों पर लगाया जुर्माना

एसडीएम आकाश श्रीवास्तव ने एमपी नगर में आनंद नमकीन, खंडेलवाल, केडीकेएस और होम कापर्स पर एकएक हजार तथा काबुली वाला, पैराडाइज मोटर्स, पालकी एजेंसी, सलूजा सीट कवर, रेमंड शोरूम, फिलिप्स स्टोर पर 500-500 रुपए के जुर्माना किया।