डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्म-स्मारक के लिए मिली साढ़े तीन एकड़ जमीन

महू। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर जिले के डॉ. अंबेडकर नगर (महू) में बाबा साहेब के जन्म-स्मारक के लिए साढ़े तीन एकड़ जमीन की सौगात दी। जन्म-स्मारक मेमोरियल सोसायटी को जमीन का आवंटन-पत्र सौंपा गया। मुख्यमंत्री ने इस भूमि के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अनापत्ति दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार माना। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी मौजूद थे। महू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की जन्म स्थली पर हमारी सरकार द्वारा स्मारक का निर्माण किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवंटित साढ़े तीन एकड़ भूमि के विकास के लिए राज्य शासन द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। इधर, डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पहली बार प्रदेश की जेलों से आजीवन कारावास की सजा काट रहे 5 महिलाओं सहित 154 कैदियों को रिहा किया गया। हालांकि, रेप और पॉक्सो एक्ट के कैदियों को माफी नहीं दी गई। जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कैदियों से अपेक्षा की है कि रिहाई के बाद अपराध से दूर रहते हुए समाज में फिर से अपनी जगह बनाएंगे।
हमारी सरकार बनी तो भोपाल में भव्य प्रतिमा लगाएंगे
मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि हमने पहले भी कहा था और फिर कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में हमारी सरकार बनी तो भोपाल में बाबा साहेब की भव्य प्रतिमा स्थापित करेंगे। इस दौरान कमलनाथ के साथ पूर्व मंत्री विधायक सज्जनसिंह वर्मा, कांतिलाल भूरिया एवं अन्य मौजूद रहे।
अखिलेश यादव ने बाबा साहेब को किया नमन
दोपहर 12:00 बजे यूपी के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, भीम आर्मी व आजाद पार्टी के चंद्रशेखर आजाद (रावण) भी स्मारक पर पहुंचे। उन्होंने भी यहां बाबा साहेब को नमन कर अस्थि कलश के दर्शन किए।
पंच तीर्थ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन से जुड़े पंच तीर्थों को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन यात्रा योजना से जोड़ा गया है। अब श्रद्धालुओं को ट्रेन से भारत के 4 पंच तीर्थों- जन्म भूमि डॉ. अंबेडकर नगर (महू), चैत्य भूमि दादर, मुंबई, डॉ. अंबेडकर नेशनल मेमोरियल 26 अलीपुर रोड, दिल्ली तथा दीक्षा-भूमि नागपुर की नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी। साथ ही लंदन में स्थित पंच तीर्थों में से एक तीर्थ डॉ. अंबेडकर मेमोरियल की यात्रा पर जाने वाले प्रदेश के यात्रियों को अनुदान देने का प्रावधान किया जाएगा।