पंजाब में मादक पदार्थ का स्कूलों में प्रवेश, बच्चे हो रहे नशे के आदी

पंजाब में मादक पदार्थ का स्कूलों में प्रवेश, बच्चे हो रहे नशे के आदी

चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने नशे की समस्या को राज्य के लिए एक बड़ी चिंता बताते हुए कहा कि मादक पदार्थ स्कूलों में भी प्रवेश कर चुका है। पंजाब के सीमावर्ती गांवों के दो दिवसीय दौरे पर आए राज्यपाल ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि नशीले पदार्थ सामान्य दुकानों पर किराने के सामान की तरह उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, यह चिंता का विषय है। यह केवल वयस्कों का सवाल नहीं है। मादक पदार्थ स्कूलों में प्रवेश कर गया है और बच्चे इसके आदी हो रहे हैं। माता-पिता बेबस महसूस कर रहे हैं। नशे के लिए बच्चे अपने घरों में चोरी भी कर रहे हैं।