बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ दुबई, दुनिया भर की कई फ्लाइट्स कैंसिल

बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ दुबई, दुनिया भर की कई फ्लाइट्स कैंसिल

दुबई। यूएई में बहुत तेज बारिश ने सब कुछ अस्तव्यस्त कर दिया है। बारिश ने 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां कुछ क्षेत्रों में 10 इंच तक बारिश हुई है। बारिश के कारण सड़कों, हवाई अड्डों पर पानी भर गया है। हाल यह है कि दुनिया के सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन दुबई में फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं, ट्रैफिक रुक गया है और स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

दुबई हवाई अड्डे के वेदर स्टेशन के अनुसार, 12 घंटे में 4 इंच बारिश हुई है जो यहां की साल भर की बारिश के बराबर है। रेगिस्तानी देश में इतनी तेज बारिश एक तूफान के कारण हुई है। यह तूफान गल्फ ऑफ ओमान से होते हुए अरब प्रायद्वीप से गुजर रहा है। इसके कारण दक्षिणी ईरान और पाकिस्तान में भी बारिश हुई है।

दुबई दुनिया का दूसरा सबसे बिजी हवाई अड्डा है। यहां पानी भरने के कारण फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। भारत से 28 उड़ाने रद्द की गई हैं। बुधवार को दुबई हवाई अड्डे ने लोगों को सूचित किया कि बहुत जरूरी नहीं हो तो वे वहां न आएं।