माइक्रोसॉफ्ट के साथ डेटा शेयर कर रहा सर्च इंजन डक डक गो

माइक्रोसॉफ्ट के साथ डेटा शेयर कर रहा सर्च इंजन डक डक गो

न्यूयॉर्क। लोगों की प्राइवेसी मेंटेन करने का दावा करने वाला सर्च इंजन डकडक गो माइक्रोसॉफ्ट के साथ यूजर्स का डेटा शेयर कर रहा है। हाल ही में यह खुलासा हुआ है। डक डक गो दावा करता है कि वह आईओएस, एंड्रॉइड और ब्राउजर पर काम कर रहे लोगों का डेटा थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं करता है, उसके यूजर्स के साथ उसका प्राइवेसी कमिटमेंट है। लेकिन असल में ऐसा नहीं है, माइक्रसॉफ्ट के साथ सर्च एग्रीमेंट के कारण रेडमेंड कंपनी (डकडक गो की पेरेंट कंपनी) अपने यूजर्स को ब्राउजर पर ट्रैक करती है। ब्लिपिंग कंप्यूटर्स के जैक एडवर्ड ने ट्विटर पोस्ट में कहा कि डकडकगो गूगल, फेसबुक ट्रैकर्स को ब्लॉक करता है, लेकिन माइक्रेसॉफ्ट के ट्रैकर्स को अनुमति देता है। ब्लीपिंग कंप्यूटर्स के खुलासे के बाद डकडकगो ने कहा है कि वह यह मामला माइक्रोसॉफ्ट के साथ सुलझा लेगा, जिससे वह यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रख सके।