कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से तिघरा का जल स्तर पहुंचा 731 फीट

ग्वालियर। तिघरा जलाशय में पेहसारी एवं कैचमेंट एरिया से बारिश के पानी की अच्छी आवक हो रही है। तिघरा का जल स्तर 731 फीट पर पहुंच गया है। गत वर्ष अक्टूबर माह में गेट खोलने की स्थिति बन गई थी। सिंचाई विभाग को उम्मीद है कि जिस तरह से कैचमेंट अपर ककैटो, ककैटो और पेहसारी से पानी आ रहा है उससे तिघरा जलाशय में दो माह का और पानी बढ़ गया है। दो रोज बारिश और हुई तो तिघरा का जल स्तर 738 पर पहुंच जाएगा। यही जल स्तर गेट खोलने के लिए जरूरी है।
नहर से पानी सांक नदी में जा रहा है
सांक नदी के ऊपर बने तिघरा जलाशय से जितने पानी की आवक हो रही है करीब उतना ही पानी निचले लेवल पर बनी नहर के जरिए सांक नदी में छोड़ा जा रहा है। डैम सेμटी के लिए यह जरूरी भी है।
चौबीस घंटे में 10 एमएम बारिश हुई, आज भी होगी
चौबीस घंटे रविवार को 10 एमएम बारिश हुई है। अल सुबह से सुबह 8.30 बजे तक 9.8 तथा शाम को 5.30 बजे तक 1.2 एमएम बारिश हुई। अब तक कुल 616.5 एमएम बारिश दर्ज हुई है। मौसम विज्ञानी जयदीप का कहना है कि अभी दो -तीन दिन और बारिश होने के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव ग्वालियर अंचल में दिख रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान 29.2 तथा न्यूनतम 25.3 दर्ज किया है।
कैचमेंट एरिया से बारिश का पानी पिछले तीन दिन से आ रहा है। 731 फीट वाटर लेवल चल रहा है, अभी जलाशय 7 फीट खाली है। यादवेन्द्र शर्मा, एसडीओ, तिघरा डैम