सोनिया, राहुल को ईडी ने तलब किया

नई दिल्ली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बुधवार को समन जारी कर तलब किया है। राहुल गांधी को 2 जून और सोनिया को आठ जून को पेश होने को कहा गया है। मामले में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि सोनिया समन का पालन करेंगी।
क्या कहा कांग्रेस ने
नोटिस जारी होने पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तानाशाह सरकार डर गई है, इसलिए बदले की कार्रवाई की जा रही है। वहीं वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आरोप मनगढ़ंत है और प्रतिशोध की भावना है।
चेहरा गड़बड़ है और वे आईना साफ कर रहे!
सोनिया और राहुल को ईडी के नोटिस के सवाल पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले कि चेहरा गड़बड़ है और वे आईना साफ कर रहे हैं। आपने कभी देखा कि कोई मुजरिम कहे कि मैं बेईमान हूं? कांग्रेस कमीशन- करप्शन की पार्टी बनकर रह गई है। राहुल न इंडियन रहे - न नेशनल, कांग्रेस भी भाई-बहन की पार्टी बनकर रह जाएगी। उप्र में 287 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई, असम में शून्य पर आ गए।