ईपीएफओ के अफसरों ने इंडोर गेम्स में दिखाया अपना हुनर, जबर्दस्त उत्साह

जबलपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, केन्द्रीय स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड के तत्वावधान में क्षेत्रीय कार्यालय, जबलपुर की मेजबानी में स्पोर्टस क्लब ऑफ जबलपुर में मध्य अंचल इन्डोर गेम्स 2023 का शुभारंभ शुक्रवार सुबह 10 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिछपाल सिंह, एसपी (सीबीआई), राकेश सहरावत, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 एवं मधु यादव, अर्जुन अवार्डी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया। इन्डोर गेम्स में मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों के करीब 60 अधिकारी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
पहले दिन इन्डोर गेम्स में बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, कैरम में ईपीएफओ अधिकारियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन कर दर्शकों में रोमांच भर दिया। समारोह के दौरान राकेश सहरावत, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के कार्यालयों से आये खिलाड़ियों, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का अभिवादन किया। साथ ही अपेक्षा जाहिर कि की सभी खिलाड़ी स्पोर्टस मैनशिप के साथ खेलेंगे और बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर विशिष्ट अतिथि मधु यादव ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि स्पोर्टस परसन एक देश भक्त और अच्छा नागरिक होता है, स्पोर्टस पर्सन उनके देश से जाने जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक खिलाडी में खेल भावना होना अत्यंत आवश्यक है और तभी उसे अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।
खेलों में हिस्सा लेने से प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहता है : रिछपाल सिंह
कार्यक्रम के मुख्य तिथि रिछपाल सिंह, एसपी (सीबीआई) ने कहा कि खेलों में हिस्सा लेने से प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहता है। उन्होंने बताया कि उनके गृह प्रदेश हरियाणा में खेलों के प्रति एक जुनुन रहता है और यही जुनुन उन्हें अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने समस्त खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए मध्य अंचल इन्डोर गेम्स 2023 के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की।