कार से टकराकर टमाटर से भरी आयशर पलटी
इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र में रविवार अलसुबह एक आयशर और कार के बीच भिड़ंत हो गई। सत्यसांई चौराहे पर हुई इस भिड़ंत के बाद आइशर पलट गई। उधर, आयशर चालक दुर्घटना में घायल हुआ है, जिसे राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से एमवाय अस्पताल पहुंचाया है।
उधर, कार में सवार दो युवकों की समय पर सुरक्षा बलून खुल जाने से जान बच गई। कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हुआ है। टीआई रवींद्र गुर्जर ने बताया- घायल ड्राइवर सलमान पिता राईस निवासी सोनकच्छ हादसे के बाद बुरी तरह आयशर में फंस गया था। उसे निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है। शेष कार सवार दोनों युवक सही सलामत है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शी विनोद ने बताया कि आयशर पलटलने के चलते उसमें भरे टमाटर कचूमर होकर सड़क पर बिखर गए। इन दिनों टमाटरों के भाव आसमान पर हैं। अच्छे-अच्छे टमाटर मौके पर मौजूद लोग साथ ले गए, जबकि कचूमरहुए टमाटरों को नगर निगम की टीम ने समेटा और रास्ता साफ किया।