तड़के लगी ट्रांसपोर्ट नगर में आठ दुकानों में आग

ग्वालियर । ट्रांसपोर्ट नगर में तड़के अचानक आग लगने से 8 दुकाने (खोखे) जलकर राख हो गए। हालांकि आग में दुकानों के जलने से लगभग 8 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे फायर अमले ने सात गाड़ियां पानी फेंककर आग पर काबू पाया गया।
सोमवार को ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग नंबर एक नाग देवता मंदिर के पास स्थित 8 दुकानों में तड़के आग लगने के बाद धुंआ उठने पर चौकीदार की निगाह में आई, तो चौकीदार ने तत्काल मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। वही दुकानों के मालिकों को भी फोन कर इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर एक गाड़ी बाड़े से और एक गाड़ी फायर ब्रिगेड मुख्यालय से भेजी गई।
जब तक गाड़ियां वहां पहुंची आग पूरी तरह से फैलने पर लपटें दूर से नजर आ रही थीं, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख फायर ब्रिगेड मुख्यालय से मौके पर 5 गाड़ियां और बुलाई गई और दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचने के बाद दुकानों में आग को बुझाने का काम शुरू किया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। फायर नोडल अधिकारी अतिबल सिंह यादव के अनुसार सुबह सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 1 के पास दुकानों में आग लगने की सूचना पर दमकल मौके पर गई थी। आग किन कारणों से लगी है, इसका पता नहीं चल सका है।
जिन दुकानों में आग लगी उन दुकानों में
- सोनू बघेल की चाय की दुकान।
- सुरेन्द्र सिंह राजावत की पंचर की दुकान।
- धर्मेन्द्र की नाश्ते की दुकान।
- तौफीक हुसैन की वैल्डिंग की दुकान।
- माखन सिंह की इलेक्ट्रिक की दुकान।
- सूरज पाल की किराना की दुकान।
- सतीश होला की गुमटी-ओमी नाश्ता सेंटर ।