स्ट्रांग रूम पर अस्सी कैमरों से नजर

स्ट्रांग रूम पर अस्सी कैमरों से नजर

इंदौर। नेहरू स्टेडियम में मतदान पेटियों के लिए तैयार किए गए स्ट्रांग रूम पर 80 कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसके पीछे मूल कारण पूरी तरह पारदर्शिता रखी जाना है। प्रशासन ने यह कड़े कदम पेटियों की सघन सुरक्षा को लेकर लिया है। जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवम्बर को मतदान हुआ। मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई है। इसमें रोज अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा एवं निगरानी सतत् रूप से की जा रही है। इसके लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

मोबाइल रहेंगे प्रतिबंधित

ईवीएम स्ट्रांग रूम में स्थायी सुरक्षा गार्ड 24 घंटे के चक्र में ड्यूटी पर तैनात है। ईवीएम स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल आदि प्रतिबंधित किए गए हैं। स्ट्रांग रूम की लॉगबुक, नियुक्त सुरक्षा का ड्यूटी रजिस्टर संधारित किया जा रहा है। विजिटर रजिस्टर भी संधारित किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी सतत् निगरानी की जा रही है।

इनको सौंपी जिम्मेदारी

हातोद के एसडीएम अजय भूषण शुक्ला को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश अनुसार तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को भी शामिल किया गया है। यह ड्यूटी शिफ्टवार रहेगी। शनिवार, रविवार के बाद सोमवार के लिए योगेश मेश्राम, धर्मेन्द्रसिंह चौहान तथा शिवशंकर जारोलिया, मंगलवार के लिए दिलीप कुमार वर्मा, पूजा सिंह चौहान तथा ओंकार मनाग्रे, बुधवार के लिए याचना दीक्षित, नागेंद्र त्रिपाठी और निर्भय सिंह पटेल, गुरुवार के लिए अंकिता वाजपेयी, जितेंद्र सोलंकी तथा कमलेश कुशवाह, शुक्रवार के लिए विवेक कुमार सोनी, देवेंद्र कच्छावा तथा अनिल मेहता, शनिवार के लिए नारायण नंदेड़ा, बलबीरसिंह राजपूत तथा निधि जायसवाल की ड्यूटी लगाई गई।