टेराकोटा में अब सर्दियों के लिए स्वेटर तैयार करती बुजुर्ग महिला और बाइक पर सवारी करते बूढ़े कपल

टेराकोटा में अब सर्दियों के लिए स्वेटर तैयार करती बुजुर्ग महिला और बाइक पर सवारी करते बूढ़े कपल

 इंटीरियर में छोटे-छोटे बदलाव यूं कहें कि कुछ ट्विस्ट देकर नयापन घर में दिया जा सकता है तो गलत नहीं होगा। इन दिनों ड्राइंग रूम से लेकर लिविंग रूम यहां तक की किचन व बाथरूम तक के लिए टेराकोटा डिजाइनर पीसेस आ रहे हैं जो कि किसी किनारे पर रखे हुए चेहरे पर एक मुस्कान ला सकते हैं और घर में आने वाले अतिथियों का ध्यान खींच सकते हैं। अभी तक घर की एंटरटेनमेंट यूनिट में लव कपल्स के यंग टेकाकोटा स्टेच्यू या आर्ट पीस देखे होंगे लेकिन अब लैंपशेड के नीचे बैठे बूढ़े कपल्स भी टेराकोटा शो पीस में शामिल हैं। हो भी क्यूं न बुजुर्ग अब वो सब काम कर रहे हैं जो कभी युवाओं के हौंसलों की पहचान थे।

स्वेटर बुनते वक्त बुजुर्ग दंपति साथ

सर्दियों के मौसम में बुजुर्ग महिलाओं को स्वेटर बुनते देखना एक सुखद नजारा होता था जो अब गुम होता जा रहा है लेकिन यदि आप पुरानी यादों को ताजा करना चाहते हैं तो स्वेटर बुनती महिला के साथ उसके हमसफर को देख सकते हैं।

बाइक राइडिंग का आनंद

बुजुर्ग दंपति को बाइक राइड देखकर एंजॉय करने वाली फीलिंग देते टेराकोटा पीस में यह दृश्य बहुत सुंदर लगता है। ये आर्ट पीस नयापन लिए हैं।

मोंक बुद्धा का अंदाज

घर में कराटे या स्टंट देखने के शौकीन लोगों के लिए स्टंट करते मोंक बुद्धा भी हैं जो कि स्टेच्यू आर्ट में हैं। बच्चों के रूम में या हॉल में इन्हें रख सकते हैं।

किचन डेकोर में टेबल शे

किचन में कुछ समय पहले तक सब्जियों या फलों के मिनिएचर नजर आते थे लेकिन अब टेबल शेफ के शो पीस आए हैं।

इंटीरियर में हमारे जीवन में आ रहे बदलाव भी झलकते हैं

हम जो खो रहे हैं या जो दुर्लभ होता जा रहा है वो हमारी कलाओं में झलक रहा है। इंटीरियर भी इससे अछूता नहीं है। घरों में एक समय ट्रेंड आया था जब विदेशीपन ज्यादा था लेकिन अब वापस घरों में देसी झलक दिखने लगी है। शो पीस या लव बर्ड में हमेशा युवा ही दिखते थे लेकिन अब बुजुर्ग भी दिख रहे हैं यानी घर में उनकी मौजूदगी को सुंदरता के साथ जोड़ा जा रहा है। तोहफे के लिए भी खास पीस है। -केनी ओबेरॉय, इंटीरियर डिजाइनर