बिजली का तार टूटा, मां-बेटा झुलसे, अस्पताल में भर्ती

Electrical wire

बिजली का तार टूटा, मां-बेटा झुलसे, अस्पताल में भर्ती

ग्वालियर। बुधवार की सुबह मुरार के अशोक कॉलोनी में 11 केवीए की लाइन टूटकर गिर पड़ी, इसकी चपेट में एक मां बेटे आ गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तार गिरने के बाद स्थानीय निवासियों से बिजली विभाग को सूचना दी इसके बाद विभाग की टीम आई और उसने बिजली की सप्लाई को सुचारू किया। थाटीपुर क्षेत्र के एई भूपल शरण ने बताया कि सुबह 7.30 बजे पेनइंसुलेटर बस्ट हो गया था जिसकी वजह से तार टूट गया था जो मां बेट घायल हुए थे उन्हें उपचार के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं अभी उनकी हालत ठीक है। बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू कंपनी के आदेश के बाद बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने बुधवार से बायोमेट्रिक हाजिरी तो लगाना शुरू कर दिया, लेकिन कंपनी के इस फैसले का विरोध तेज हो गया है। बायोमेट्रिक की जहग मैन्युअल हाजिरी लगाने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारी संघ ने कंपनी को लेटर लिखकर इस आदेश को वापस लिए जाने की मांग की है। संघ के महामंत्री मधुकर साबले का कहना है कि एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने से दूसरे लोग भी कोरोना संक्रमित हो जाएंगे अगर हाजिरी बायोमेट्रिक प्रणाली से लगी तो।