मेट्रो के 5 स्टेशनों पर बिजली हुई ऑन, 450 वॉट का दौड़ाया करंट

इंदौर। मेट्रो ट्रेन को लेकर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन में भी उत्सुकता बनी हुई है। सुपर कॉरिडोर पर पांच स्टेशनों पर बिजली कंपनी ने 450 वॉट का करंट दौड़ा दिया है। एक-दो दिन में ट्रैक पर सेफ्टी रन के बाद ट्रायल की तैयारी शुरू हो जाएगी। ट्रायल रन के लिए तीन कोच वाली चमचमाती ट्रेन मुख्य स्टेशन पर खड़ी कर दी गई है। मुख्य स्टेशन से 5.9 किलोमीटर में होने वाले ट्रायल रन को लेकर बचे हुए सिविल वर्क, स्टेशन, बिजली की टेस्टिंग सहित सभी काम आगामी 10 सितंबर तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। 11 सितम्बर को पूर्ण हुए कार्यों की मानीटरिंग की जाएगी। इसके बाद 12 को टेस्टिंग कर नगरीय प्रशासन विभाग से ट्रायल रन के लिए आग्रह किया जाएगा। संभवतया 14 सितम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रायल रन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। ट्रायल रन के बाद सुपर कॉरिडोर के बचे हुए 4 स्टेशनों का काम गति पकड़ेगा।
अधिकारी ले रहे पल-पल की जानकारी
सुपर कॉरिडोर से ट्रायल रन वाले स्टेशन तक 24 घंटे मेट्रो का काम चल रहा है। इन कामों की गुणवत्ता आदि की पल-पल की जानकारी मेट्रो रेल कारपोरेशन के साथ नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी ले रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, प्रत्येक कार्य को विशेषज्ञों की मॉनिटरिंग में किया जा रहा है।
पहली बार थर्ड रेल प्रणाली का उपयोग
कानपुर, मुंबई में थर्ड रेल प्रणाली का उपयोग मेट्रो में किया जाता है। इंदौर में पहली बार इसी प्रणाली पर ट्रेन चलाई जाएगी। इस प्रणाली का उपयोग रेपिड ट्रांजिस्ट सिस्टम में किया जाता है। इसमें बिजली के तार ऊपर की ओर रहते हैं। सभी कोच वातानुकूलित होते हैं।