आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि से वंचित कर्मचारी

आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि से वंचित कर्मचारी

जबलपुर। आयुष्मान योजना के अंतर्गत के कार्यरत् सुपरस्पेश्लिटी अस्पताल के कर्मचारियों को आज तक आयुष्मान योजना का लाभ नहीं दिया गया है। जबकि मप्र में अन्य मेडिकल कॉलेजों के अंतर्गत सुपरस्पेशलिटी अस्पताल मे आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि वितरित की जा रही है केवल नेताजी सभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल मे ही पदस्थ कमचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। यह आरोप मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने लगाया। मंगलवार को संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अवधेश प्रताप सिंह कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने जानकारी दी कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत समस्त फार्मासिस्टों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाए, जिसके लिए आयुक्त चिकित्सा शिक्षा के द्वारा वीसी में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे जो कि जो कर्मचारी आयुष्मान से संबंधित मरीज हितार्थ में कार्य कर रहे है। उन सभी कर्मचारी को नियमानुसार आयुष्मान योजना के मानदेय का लाभ दिया जाए, लेकिन आज तक कर्मी इस लाभ से वंचित है। संघ ने ज्ञापन सौंपकर निराकरण के लिए प्रबंधन को 10 दिवस का समय दिया है निराकरण न होने की दशा में संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

ज्ञापन के दौरान उपस्थित रहे संघ के नीतू कोरी, रजनी भारती, अर्पित सिंह चंदेल, कुंतिमा रावत, अजीत तिवारी, राकेश कुमार यादव, रविकांत पवार, परमानंद रंगारे, पुनीत कुमार जायसवाल, आशीष साहू, वर्षा पंडरे आदि उपस्थित रहे।