फीवर क्लीनिक से कर्मचारी मिले गायब, मिली अव्यवस्थाएं

Negligence

फीवर क्लीनिक से कर्मचारी मिले गायब, मिली अव्यवस्थाएं

ग्वालियर। शासन के निर्देश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मानमानी की वजह से फीवर क्लीनिक की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। शनिवार को सीएमएचओ डॉ. एसके वर्मा दो स्वास्थ्य केन्द्र पर निरीक्षण करने पहुंचे तो वे अव्यवस्थाएं देखकर भड़क गए। बिलौआ फीवर क्लीनिक पर निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ को दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सीएएचओ डॉ. वर्मा ने बताया कि उन्होंने हाजिरी रजिस्टर चैक किया तो एएनएम प्रियंका राजपूत और फार्मासिस्ट नीरज शिवहरे बिना आवेदन स्वीकृति के अनुपस्थित मिले। इसके साथ ही सिविल अस्पताल डबरा मरीजों की सार्थक एप में एंट्री नहीं मिली, लेवर रूम व प्रसूता वार्ड का निरीक्षण किया जहां पर कई खामियां मिलीं। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आरकेगुप्ता ,जिला मलेरिया अधिकारी मनोज पाटीदार तथा जिला मीडिया अधिकारी आई.पी.निवारिया निवारिया उपस्थित थे।