राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, IED ब्लास्ट में 5 जवान शहीद

राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, IED ब्लास्ट में 5 जवान शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार सुबह से चल रही मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं। सुबह दो जवान मुठभेड़ में शहीद हुए, वहीं घायल हुए तीन जवानों की दोपहर में मौत हुई। एक जवान घायल है। मुठभेड़ सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई। जानकारी के मुताबिक, आतंकियों के आईईडी ब्लास्ट में आर्मी जवान शहीद हुए। सूत्रों से यह जानकारी भी मिली है कि सेना ने आतंकवादियों को घेर लिया है। ये वही आतंकी बताए जा रहे हैं, जो पुंछ में सेना के ट्रक पर अटैक में शामिल थे। सेना के अधिकारियों ने कई आतंकवादियों के मारे जाने का भी दावा किया। हालांकि इसका आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।

‘भुट्टो आतंक की इंडस्ट्री का प्रवक्ता बनकर आए’

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एससीओ बैठक में पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की मौजूदगी में कहा, पाक की विश्वसनीयता लगातार घट रही है। सीमा पर हालात सुधरने तक रिश्ते सामान्य हो भी नहीं सकते। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने भुट्टो हमला बोलते हुए कहा, वे यहां आतंक की इंडस्ट्री का प्रवक्ता बनकर आए हैं।