एंजॉय... कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल में पर्यटक कर सकेंगे जंगल की सैर

एंजॉय... कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल में पर्यटक कर सकेंगे जंगल की सैर

इंदौर। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड 17 दिसंबर से कूनो में फॉरेस्ट फेस्टिवल की शुरुआत करने जा रहा है। कूनो नेशनल पार्क के नजदीक इस फेस्टिवल को आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान पर्यटक पार्क के बफर जोन के आसपास की सैर कर सकेंगे और वन्य प्राणियों को भी देख सकेंगे। कूनो फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा रोमांचक गतिविधियों का अनुभव भी पर्ययकों को मिलेगा। पार्क में एक टेंट सिटी भी बनाई जा रही है, ताकि पर्यटक जंगल में रहने का अनुभव भी ले सकें। वहां स्थानीय कला एवं संस्कृति को प्रचारित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां होंगी।

कूनो राष्ट्रीय अभयारण्य के नजदीक इस फेस्टिवल में रोमांचक गतिविधियों, जैसे- हॉट एयर बैलूनिंग, पैरामोटरिंग, हॉर्स राइडिंग, एयर गन शूटिंग और अन्य मनोरंजक गतिविधियों का आनंद पर्यटक उठा सकते हैं। बोर्ड के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि जंगल सफारी के दौरान क्षेत्र के वन्यजीव देखने का मौका भी मिलेगा। फेस्टिवल में पारम्परिक कला, सांस्कृतिक आयोजनों और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों को प्रचारित किया जाएगा।

इंदौर के आसपास के पर्यटक स्थल बुक

बोर्ड के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया- इंदौर और इससे जुडे क्षेत्र लोट्स बेरी, जानापाव, पातालपानी सहित कई पर्यटक स्थल पाइप लाइन में हैं, जिस पर काम चल रहा है, वहीं दिसंबर माह मेें पूरी मप्र टूरिज्म से बुकिंग पहले हो चुकी है, जिसके चलते होटल भी बुक हो चुकी है।

क्रूज कहां-कहां चल रहे हैं?

फिलहाल कू्रज सभी जगह बंद हैं। हमारी ओर से सरकार के दिए आदेश के अक्षरस: पालन किया जाता है। सरकारी की तरफ से आदेश मिलने को बाद ही उसे शुरू किया जाएगा। हमारे द्वारा जो भी काम किया जाता है, वह प्राकृतिक संरक्षण को ध्यान में रखकर किया जाता है।