डेंगू की एंट्री, सीजन में मिले 4 नए मरीज

डेंगू की एंट्री, सीजन में मिले 4 नए मरीज

जबलपुर। शहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश और उमस के बीच जानलेवा डेंगू ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार डेंगू के मरीजों की संख्या कम है लेकिन सीजन में चार नए मरीज सामने आने के बाद मलेरिया विभाग अलर्ट मोड में आ गया है।

अब तक एक लाख से ज्यादा घरों में सर्वे

मलेरिया विभाग के मुताबिक सीजन में मच्छरजनित बीमारी डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की रोकथाम के लिए एक लाख 31 6 सौ 87 में सर्वे किया गया है, इनमें एक हजार 157 घरों में लार्वा पाया गया है।

दमोहनाका क्षेत्र से शुरू हुई एंट्री

सीजन में सामने आए चार मरीजों में से दो मरीज दमोहनाका क्षेत्र के हैं। यहां से जिले में इस बार डेंगू ने एंट्री की है। साथ ही दो मरीज इससे लगे हुए घनी आबादी वाली बस्ती से है। प्रभावित क्षेत्रों में मलेरिया विभाग की टीम ने सर्वे कर संदिग्धों की जांच के लिए सैंपल लेना शुरू कर दिया है।

पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार मरीजों की संख्या बहुत कम है। जो नए मरीज सामने आए है उन क्षेत्रों में लगातार टीम फॉलोअप भी ले रही है। डेंगू को लेकर अभी कोई गंभीर स्थिति नहीं है लेकिन रोकथाम के लिए जागरुकता जारी है। डॉ. आरके पहरिया, जिला मलेरिया अधिकारी जबलपुर