सीएलसी में भी नहीं मिल रहे कॉलेजों को स्टूडेंट्स, खाली रहेंगी आधी सीटें 

सीएलसी में भी नहीं मिल रहे कॉलेजों को स्टूडेंट्स, खाली रहेंगी आधी सीटें 

भोपाल । उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यूजी और पीजी में एडमिशन के लिए सीएलसी राउंड की प्रक्रिया जारी है। लेकिन यूजी पीजी  के लिए सीएलसी में भी स्टूडेंट्स रुचि लेते नजर नहीं आ रहे हैं। पीजी में अभी तक एडमिशन के लिए 17 सितंबर कॉलेज लेवल काउंसलिंग शुरू की गई थी। पीजी में प्रवेश के लिए 14 हजार 880 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। कॉलेज स्तरीय प्रवेश प्रक्रिया के तहत पीजी में प्रवेश के लिए पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 23 सितंबर है। इन विद्यार्थियों को 30 सितंबर को कॉलेज का आवंटन कर दिया जाएगा। जिसके बाद आवंटित कॉलेज में पांच अक्टूबर तक फीस जमा कर प्रवेश लिया जा सकेगा। यूजी के लिए 44 हजार नए पंजीयन, पीजी में 14 हजार 880।
उच्च शिक्षा विभाग ने पहले राउंड के लिए 10 सितंबर को 59 हजार 638 छात्र-छात्राओं को सीटें अलाट की थीं, लेकिन 39 हजार 595 छात्र-छात्राओं ने ही फीस जमा कर एडमिशन लिया था। सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की यूजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए 44 हजार 342 विद्यार्थिंयों ने पंजीयन कराया है। इनमें से 37 हजार 647 विद्यार्थिंयों ने दस्तावेजों कराया है। अब इन विद्यार्थिंयों को मेरिट के आधार पर कॉलेज का आवंटन 24 सितंबर को कर दिया जाएगा। जिसके बाद 29 सितंबर तक संबंधित कॉलेज में ऑनलाइन  फीस जमा कर प्रवेश लिया जा सकेगा।