बानमोर में टेंट, कैलारस में जमीन पर दी परीक्षा, केंद्राध्यक्षों को नोटिस जारी
ग्वालियर। जीवाजी विवि की बीए, बीएससी, बीकॉम थर्ड ईयर की परीक्षाएं अव्यवस्थाओं के बीच सोमवार से शुरू हो गईं। शासकीय कॉलेज बानमोर में दो सरकारी और तीन प्राइवेट कॉलेजों के सेंटर थे। कॉलेज में छह कमरे थे मगर छात्र संख्या ज्यादा होने पर आनन- फानन में कॉलेज के बाहर टेंट लगाकर परीक्षा कराई गई। ऐसा लग रहा था कि छात्र परीक्षा देने नहीं बल्कि शादी-समारोह में शरीक होने आए हैं। छात्र एकदूसरे से सटकर बैठे थे, इसलिए आपस में बातचीत करके पेपर हल किए। गवर्नमेंट कॉलेज कैलारस के सेंटर पर फर्नीचर नहीं होने पर छात्रों ने जमीन पर बैठकर परीक्षा दी, जबकि विवि ने सेंटरों को पहले ही निर्देश दिए थे कि छात्र संख्या ज्यादा होने पर किराए पर फर्नीचर लिया जाए, मगर इसके बाद भी फर्नीचर नहीं होने पर छात्रों को जमीन पर बैठकर पेपर हल करना पड़ा।
विवि की फ्लाइंग स्क्वॉड को भिंड में पं. दीनदयाल कॉलेज में सामूहिक नकल की हालत मिली। छात्र गाइड से नकल कर रहे थे, फ्लाइंग स्क्वॉड को देखते हुए छात्रों ने गाइड फेंकना शुरू कर दिया। फ्लाइंग स्क्वॉड ने 25 गाइडें जब्त कीं और तीन छात्रों के खिलाफ नकल प्रकरण बनाए। परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके शर्मा ने टेंट और जमीन पर बैठकर परीक्षा दिलाने के मामले में केंद्राध्यक्षों को नोटिस जारी किए हैं।
एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे छात्र, कुलपति हुए नाराज
विवि के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने सुबह 9 से दोपहर 12 बजे की पाली में मुरैना के उन प्राइवेट सेंटरों का औचक निरीक्षण किया, जिनकी बिल्डिंग अधिग्रहित की गई थी। केएस कॉलेज, पीएसयू, गवर्नमेंट कॉलेज बानमोर और एसडीएमजे कॉलेजों में अव्यवस्थाएं मिलीं। छात्र एक-दूसरे से सटकर बैठे हुए थे और बातचीत करके पेपर हल कर रहे थे। इसे लेकर कुलपति ने नाराजगी जताई, साथ ही सेंटरों पर रोशनी कम होने पर कुलपति ने पर्याप्त रोशनी और पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कुलपति के निर्देश पर चारों केंद्रों के केंद्राध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। मुरैना परीक्षा के लिए एसडीएमजे कॉलेज, शिवम कॉलेज, आरबीएस कॉलेज, श्रीराम इंस्टीट्यूट, स्वामी विवेकानंद कॉलेज, एएस डिग्री कॉलेज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज, पीएसयू कॉलेज के भवन अधिग्रहित किए गए हैं।
कुलपति से केंद्राध्यक्ष को दायित्व से मुक्त करने की मांग
शासकीय कॉलेज रिठौराकलां मुरैना में सहायक प्राध्यापक डॉ. विवेकानंद झा ने स्नातक थर्ड ईयर की परीक्षा के लिए कैलारस में बनाए गए सुभाष कॉलेज में अव्यवस्था को लेकर विवि के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी से मांग की है। डॉ. झा ने शिकायती- पत्र में कहा कि केंद्र क्रमांक 428 पर उनकी ड्यूटी केंद्राध्यक्ष के रूप में लगाई गई है, जब वह 8 अप्रैल को सेंटर पहुंचे तो केंद्र पर व्याप्त अव्यवस्था को देखकर दंग रह गया। न सिटिंंग प्लान, परीक्षा में ड्यूटी के लिए वीक्षकों की कमी है। इसकी सूचना फोन के जरिए कुलसचिव को दी गई और केंद्राध्यक्ष के दायित्व से मुक्त करने की मांग की है।
प्राचार्य की सेंटर कम करने की मांग अस्वीकार की
जेयू प्रशासन ने केआरजी कॉलेज में 21 प्राइवेट कॉलेजों के 400 छात्र-छात्राओं के लिए सेंटर बनाया है। कॉलेज की नियमित व प्राइवेट छात्राएं मिलाकर लगभग 1500 परीक्षा दे रही हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. एमआर कौशल ने विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके शर्मा को पत्र लिखकर कहा है कि कॉलेज की छात्राएं परीक्षा दे रही हैं और कॉलेज को दूसरे कॉलेज के छात्रों के लिए सेंटर बनाया है, इससे परीक्षा कराने में दिक्कत हो रही है, कॉलेज की छात्राएं असहज महसूस कर रही हैं, इसलिए कुछ कॉलेजों को शिμट किए जाए। परीक्षा नियंत्रक ने प्राचार्य की मांग अस्वीकार कर दी है।