जून माह में निर्यात 12.51%गिरा आयात में 47.59%आई कमी

जून माह में निर्यात 12.51%गिरा आयात में 47.59%आई कमी

नई दिल्ली। देश के निर्यात में लगातार चौथे महीने गिरावट दर्ज की गयी और यह जून माह में 12.41 प्रतिशत घटकर 21.91 अरब डॉलर रहा। मुख्य रूप से पेट्रोलियम वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार आयात भी जून महीने में 47.59 प्रतिशत घटकर 21.11 अरब डॉलर रहा। इसके कारण आलोच्य महीने में 0.79 अरब डॉलर के व्यापार अधिशेष की स्थिति रही। जबकि पिछले साल इसी महीने में 15.28 अरब डॉलर का व्यापार घाटा था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून के दौरान निर्यात 36.71 प्रतिशत घटकर 51.32 अरब डॉलर रहा जबकि आयात 52.43 प्रतिशत घटकर 60.44 अरब डॉलर रहा। इससे वित्त वर्ष के पहले तीन महीने में व्यापार घाटा 9.12 अरब डॉलर रहा। तेल आयात जून महीने में 55.29 प्रतिशत घटकर 4.93 अरब डॉलर रहा। सोना आयात भी आलोच्य महीने में 77.42 प्रतिशत घटकर 60.87 करोड़ डॉलर रहा।