एक्स्ट्रा लगेज : ट्रेन में भी लगेगा हवाई जहाज जैसा ज्यादा चार्ज

नई दिल्ली। रेलवे सफर के दौरान यात्रियों द्वारा ज्यादा सामान ले जाने के नियम को सख्ती से लागू करने जा रहा है। इसकी जानकारी रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर दी है। इसमें सफर के दौरान ज्यादा सामान न लेकर चलने की सलाह दी गई है। ट्वीट में कहा है कि रेल यात्रा के दौरान अधिक सामान लेकर न जाएं। अगर ऐसा हो तो उसे लगेज वैन में जरूर बुक कराएं। लिमिट तय : रेलवे ने हर कोच के हिसाब से सामान का वजन निर्धारित कर रखा है। यात्री स्लीपर क्लास में 40 किलो, एसी टू टियर में 50 किलो तक और एसी फर्स्ट में 70 किलो तक सामान ले जा सकते हैं। निश्चित सीमा से अधिक वजन होने पर यात्रियों से रेलवे अतिरिक्त शुल्क वसूल सकता है। अगर कोई यात्री ज्यादा वजन के साथ यात्रा करते पाया गया तो उसे ज्यादा वजन का बैगेज रेट का छह गुना भुगतान करना होगा।