वोटिंग का वीडियो वायरल करने पर भाजपा नेता पर FIR

वोटिंग का वीडियो वायरल करने पर भाजपा नेता पर FIR

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के दिन सोशल मीडिया पर वोट डालने का वीडियो वायरल करने पर भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह मामला ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र का है, जहां रहने वाले पूर्व पार्षद पति और भाजपा नेता रिंकू परमार ने वोट डालने का एक वीडियो वायरल कर दिया। इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी ने निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा की, जिसके बाद सेक्टर ऑफिसर ने बहोड़ापुर थाने में भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

दरअसल ग्वालियर लोकसभा चुनाव के दौरान मंगलवार को मतदान के दिन सुबह से ही एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया। वीडियो भाजपा नेता रिंकू परमार के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से वायरल हुआ था, जिसमें भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के पक्ष में वोट डालने से लेकर वीवीपैट में पर्ची तक को दर्शाया गया। मतदान की शुरूआत में यह वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ और फिर धीरे- धीरे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैल गया।

मामले की सूचना कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक को लगी तो उन्होंने फौरन ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में तहसीलदार से शिकायत की। जिसके बाद सेक्टर ऑफिसर डॉ. रमन पचौरी ने रिंकू परमार के खिलाफ बहोड़ापुर थाने में मतदान की गोपनीयता भंग करने पर धारा 188, 128 के तहत प्रकरण दर्ज कराया।

कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने की शिकायत

मतदान के दिन भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने और वीवीपैट पर्ची का वीडियो बनाकर वायरल करने पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने अपने सोशल मीडिया पर इस लापरवाही को उजागर कर निर्वाचन अधिकारियों से शिकायत की। जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को उठाया फिर छोड़ा

सोशल मीडिया पर मतदान की गोपनीयता भंग करने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वीडियो वायरल करने वाले भाजपा नेता रिंकू परमार को कस्टडी में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वीडियो किसी के द्वारा उसे भेजा गया था। बाद में पुलिस ने बयान दर्ज कर उसे छोड़ दिया।

पोहरी में भी बनाया वीडियो, हुई कार्रवाई

वोट डालने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला 3 ग्वालियर लोकसभा के पोहरी क्षेत्र से भी सामने आया है। जहां पोहरी विधानसभा के बेहटा गांव में मतदान केन्द्र क्र. 126 पर होकम वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा नामक युवक ने वोट डालने का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। बाद में उसके खिलाफ पोहरी थाने में गोपनीयता भंग करने का मामला दर्ज किया गया।