ग्वालियर में पदस्थ एएसपी के ऊपर विदिशा में धोखाधड़ी की एफआईआर

ग्वालियर। सात साल पहले उजागर हुए मामले की पड़ताल के दौरान ग्वालियर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के खिलाफ विदिशा जिले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हथियाने का है। जिसमें हाईकोर्ट से स्टे हटने के बाद जांच समिति और सीआईडी की रिपोर्ट पर एएसपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। हालांकि एफआईआर के बाद हाईकोर्ट द्वारा पूर्व से मिले स्टे की अवधि बढ़ाई गई है।
ग्वालियर शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ अमृत लाल मीणा के खिलाफ विदिशा जिले के आनंदपुर थाना पुलिस ने बीती 7 दिसम्बर को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह प्रकरण वर्ष 2016 से जबलपुर हाईकोर्ट में चल रहे स्टे की समाप्ति के बाद जांच समिति द्वारा कराया गया। जिसमें फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने को लेकर सीआईडी और राज्य स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है। वहीं एएसपी के खिलाफ हुई इस एफआईआर के बाद मामले में अगले ही दिन हाईकोर्ट से दोबारा स्टे मिला है।
इस मामले में माननीय न्यायालय द्वारा पूर्व में मिले स्टे की अवधि बढ़ाई गई है। जिसकी सुनवाई होना बाकी है। अमृत मीणा एएसपी सिटी ग्वालियर
हाईकोर्ट में चल रहे मामले में स्टे हटने के बाद जांच समिति की ओर से आनंदपुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें एफआईआर के बाद दोबारा स्टे मिलने की बात भी सामने आई है। दीपक कुमार शुक्ला, एसपी विदिशा