भोपाल के पिपलिया धाकड़ गांव में अचानक आये कुलांसी नदी के पानी में फसा किसान का परिवार रेस्क्यू कर बाहर निकाला
भोपाल | भोपाल के पिपलिया धाकड़ गांव में अचानक आये कुलांसी नदी के पानी में फसा था किसान का परिवार। खेत पर बने मकान में रह रहा था परिवार। कुलांसी नदी के बाढ़ के पानी मे डूबा किसान का घर। किसान के परिवार ने छत पर चढ़ कर बचाई जान। बाढ़ में फंसे हैं परिवार 5 के सदस्य और बच्चे।
रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया