विंटर पार्टीज में फैशन रहेगा बरकरार, अब वूलन फेब्रिक में आ रहे शादी-पार्टी के ड्रेस
कई बार हम देखते हैं शादियों में महिलाएं ठंड के बावजूद अपनी ड्रेस के साथ गर्म कपड़े कैरी करना नहीं चाहतीं, लेकिन इस बार विंटर्स में ऐसी ड्रेस आई हैं जो कि कंपलीट वूलन फील देने वाली ड्रेस हैं। यानी साड़ी के ऊपर बनारसी कोट और ब्रोकेड जैकेट पहनी जा सकती हैं। वहीं वेलवेट के डिजाइनर जरी-जरदोजी और रेशम वर्क वाले सूट्स आएं हैं, जो कि शादी के फंक्शंस से लेकर पोस्ट वेडिंग फंक्शंस व पार्टीज में पहने जा सके हैं। फैशन एक्सपर्ट रेखा सामल कहती हैं, सभी की जरूरत और मौसम के मुताबिक फेब्रिक से डिजाइनर वियर बनाए जा रहे हैं। अब ठंड में ठिठुरते हुए पार्टी या शादी अटेंड करने की जरूरत नहीं है।
बनारसी ओपेन जैकेट
विंटर्स में लॉन्ग कोट की जगह अब शादी में बनारसी ब्रोकेड की बनी जैकेट को साड़ी, ट्राउजर-क्रॉप टॉप के साथ पहना जा सकता है। इस तरह की जैकेट की कीमत 3850 रुपए से शुरू है।
वेलवेट एम्ब्रॉइडरी सूट
विंटर्स में वेलवेट गर्माहट का एहसास देता है। इस बार वेलवेट के बने सूट्स के ऊपर खूबसूरत कॉन्ट्रास्ट एम्ब्रॉइडरी की गई है, जिससे यह पार्टी या शादी में पहने जा सकते हैं। इनकी कीमत 4500 रुपए से शुरू है।
रेशम वर्क वाले जैकेट सूट
कीहोल नेकलाइन के साथ कुरता विद वेलवेट जैकेट लुक परफेक्ट पार्टी आउटफिट है। इसके ऊपर रेशम के धागे की एम्ब्रॉइडरी की गई है। इसकी कीमत 3495 रुपए से शुरू है।
बीड्स वाली ब्रोकेड जैकेट
ब्लेंडेड फेब्रिक, स्ट्राइप्स पैटर्न, बीड्स और स्टोन वर्क से सजी इस ब्रोकेड जैकेट को धोती साड़ी, सिक्वेंस वर्क साड़ी के साथ टीम-अप किया जा सकता है। इसकी कीमत 3000 रुपए से शुरू है।