चीन में पिता ने 11 साल के बेटे को दी उल्टी आने तक वीडियो गेम खेलने की सजा

चीन में पिता ने 11 साल के बेटे को दी उल्टी आने तक वीडियो गेम खेलने की सजा

बीजिंग। चीन के शेनझेन में रहने वाले एक पिता हुआंग ने अपने 11 साल के बेटे को फोन पर वीडियो गेम खेलते पकड़ लिया। इसके बाद पिता ने उसे लगातार 17 घंटे तक वीडियो गेम खेलने की सजा दे डाली। बेटे को रात के 1 बजे गेम खेलते पकड़ लिया और फिर उसे उल्टी आने तक लगातार गेम खेलने मजबूर किया। पिता से सजा पर बेटे ने माफी भी मांगी, लेकिन पिता ने माफ नहीं किया। इस दौरान पिता ने उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। लड़के ने बताया मैं रात 1 बजे से लेकर दूसरे दिन शाम 6 बजे तक खेलता रहा, इस दौरान पिता ने सोने तक नहीं दिया। वहीं पिता ने दूसरे माता-पिता को ऐसी सजा देने से बचने की सलाह दी।