पिता की साइकिल पार्ट्स की दुकान, बेटे ने यूपीएससी में बाजी मारी

पिता की साइकिल पार्ट्स की दुकान, बेटे ने यूपीएससी में बाजी मारी

जबलपुर । प्रतिभा के पैर नहीं पर होते हैं...सपने ऊंचे देखने वालों के हौसले भी फौलादी होना चाहिए। यह बात नरसिंहपुर के होनहार अंकित चौकसे ने साबित कर दी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को यूपीएससी के घोषित परिणाम घोषित किए गए हैं। जिले में एक कस्बानुमा क्षेत्र है, करकबेल, यहां पिता कृष्ण कुमार चौकसे की साइकिल पार्ट्स की दुकान है, मां पूनम चौकसे शिक्षक हैं। परिवार से मिले संस्कार और कभी नहीं हार मानने की शिक्षा को अंकित ने हथियार बनाया और लगन व कठिन परिश्रम से संघ लोक सेवा आयोग के घोषित परीक्षा परिणाम में 500 वी रैंक अर्जित की।

जबलपुर की अहिंसा जैन को मिली 164वीं रैंकिंग

प्रशासनिक सेवा में रहते हुए मेरा एक ही मकसद है, बदलाव की दिशा में बेहतर योगदान करते हुए स्वर्णिम इबारत लिखना, साथ ही पीड़ित मानवता की सेवा करते हुए अपने शहर का नाम रोशन करना। ये पावन विचार संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में 164 वीं रैंक लाने वाली शहर की अहिंसा जैन के हैं। बल्देवबाग शीतलपुरी निवासी सुभाषचंद्र जैन बिजनेसमेन हैं, मां श्रीमती अर्चना जैन गृहणी हैं, साथ ही धर्म-समाज के लिए भी आगे रहती हैं। अंहिसा बताती हैं कि उन्होंने परिवार से जो संस्कार पाए, वे उनकी इस उपलब्धि में सबसे अधिक काम आए, कभी हार नहीं मानना और निरंतर लक्ष्य के लिए प्रयास करते रहना, यही शिक्षा उन्हें इस कामयाबी में काम आई है।