मासूम की मौत से सहमे बैठे लोगों ने अनहोनी से पहले मार डाला सांप

ग्वालियर। अगस्त माह के पहले सप्ताह में जहां सांप के काटने से मासूम की मौत हुई थी, वहां दोबारा जहरीले सांप ने लोगों पर अटैक कर दिया। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति सांप के अटैक का शिकार नहीं हुआ, लेकिन मासूम की मौत को याद कर सहमे लोगों ने जहरीले सांप को डंडे से मौत के घाट उतार दिया। घटना हजीरा के गदाईपुरा स्थित उसी स्थान की है, जहां सोते समय सांप ने मासूम को डसा था।
ज्ञात हो कि बीती दो अगस्त को हजीरा के गदाईपुरा स्थित वैष्णोपुरम निवासी सतीश जाटव के बेटे को सोते समय जहरीले सांप ने काट लिया था, जिसके बाद पिता ने बेटे की मौत का बदला मटकी में बंद सांप को मारकर लिया था। इस घटना पर स्थानीय लोगों ने इलाके में अत्यधिक सांप होने की शिकायत की थी। लेकिन जब कोई एक्शन नहीं लिया गया और बीती रात दोबारा स्थानीय लोगों पर सांप ने अटैक किया तो लोगों ने कोई अनहोनी होने से पहले खुद ही जहरीले सांप को लाठी डंडों से अटैक कर मौत के घाट उतार दिया।
लगातार सांप निकलने से दहशत में स्थानीय लोग
हजीरा के वैष्णोपुरम में सांप निकलने की घटनाएं अकसर आ रही हैं, दो अगस्त को हुई मासूम की मौत के बाद से लोग दहशत में हैं। वहीं सोमवार रात को हुई घटना से लोगों में डर का माहौल बना तो उनके द्वारा सांप को मार दिया गया।