पेशावर की मस्जिद में फिदायीन हमला, 61 की मौत, 150 घायल

पेशावर की मस्जिद में फिदायीन हमला, 61 की मौत, 150 घायल

पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइन में स्थित एक मस्जिद में फिदायीन हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि मस्जिद में जैसे ही नमाज शुरू हुई, उसी वक्त फियादीन ने खुद को बम से उड़ा लिया। हमले में 61 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में 25 पुलिस के जवान भी शामिल हैं। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में तालिबान समर्थित संगठन टीटीपी यानी तहरीक ए तालिबान ए पाकिस्तान ने ली है। हालात को देखते हुए पेशावर में मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई है। वहीं, गवर्नर ने अपील की है कि पेशावर के युवा ब्लड डोनेट करने आगे आएं, क्योंकि घायलों की संख्या ज्यादा है, ऐसे में ओ-नेगेटिव ब्लड का संकट पैदा हो गया है।