होटल पपाया ट्री राऊ में भीषण आग दमकल दल ने 46 को सकुशल बचाया

इंदौर। इंदौर के लिए बीता बुधवार बर्निंग डे रहा। दरअसल, एक के बाद एक तीन अग्निकांड की सूचनाएं सामने आईं। सुबह राऊ स्थित होटल पपाया ट्री में पहली आग की घटना सामने आने के बाद दूसरी घटना बाणगंगा स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में सामने आई। शाम होते-होते एमआईजी थाना क्षेत्र में तीसरी आग लगने की घटना एक पेंट हाउस में सामने आई है।
बुधवार सुबह राऊ स्थित होटल पपाया ट्री में आग लग गई। अग्निकांड के दौरान इस पांच मंजिला होटल में स्टाफ समेत लगभग 46 लोग मौजूद थे, जिन्हें दमकल दल ने पुलिस बल के साथ मिलकर बाहर निकाला। 4 मेहमान आग में घायल हुए हैं। हालांकि जनहानि की सूचना नहीं है। अग्निशमन एसपी आरएस निगवाल ने बताया कि सुबह करीब छह साढ़े छह बजे कंट्रोल रूम, लक्ष्मीबाई नगर पर आग की सूचना मिली थी।
फायर स्टेशन से लगभग 11 किलोमीटर दूर होटल पपाया ट्री पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। दरअसल, आग का केंद्र भूतल पर ही था। दमकल की चार गाड़ियां और लगभग 24 अधिकारी-कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस बल के साथ सबसे पहले होटल के भीतर मौजूद लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। इसके बाद चार घंटे की मशक्क्त और लगभग 50 हजार लीटर पानी और फोम खर्च कर आग पर काबू पाया। आगजनी के कारणों का और नुकसानी का आंकलन फ़िलहाल किया जा रहा रहा है।
एसडीआरएफ ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान
एसडीआरएफ के अधिकारी अविनाश ने बताया कि सूचना पर हमारी टीम के 15 सदस्य मौके पर पहुंचे। यहां होटल से आग की लपटें निकल रही थीं। बाहर से ही सीढ़ी लगाकर कमरों के कांच फोड़कर अंदर घुसे और लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। होटल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में बुजुर्ग महिला बेहोश पड़ी थी, जिन्हें बड़ी मुश्किल से कमरे से बाहर निकाल कर राऊ के निजी अस्पताल भेजा। बुजुर्ग महिला का नाम विजयलक्ष्मी (81) हैं। वह बेंगलुरु में रहती हैं।
10-12 किमी दरू से दिख रहा था धुआँ
बुधवार को दूसरी घटना में गोदाम में भीषण आग लग गई। ये धीरे-धीरे पास की फैक्ट्री तक पहुंच गई, जिससे गोदाम और फैक्ट्री दोनों को नुकसान हुआ है। घटना सांवेर रोड इलाके की है। जानकारी के बाद दमकल टीम और और बाणगंगा पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल नुकसान का अनुमान नहीं लग पाया है। यहां आग इतनी भीषण थी कि 10-12 किमी दूर से धुआं दिख रहा था। आबोहवा में धुआं मिलने से जनजीवन प्रभावित बताया जा रहा है।
एसी से टेंट हाउस में लगी आग
तीसरी आग शहर के रुद्र रीजेंसी अपार्टमेंट के पेंट हाउस में लगी। बताया जा रहा है कि एसी गर्म होने के कारण आग लग गई। दमकल से पहले रहवासियों ने फायर एक्सटेंशन लाकर आग पर काबू पाया। पेंट हाउस में रहने वाला परिवार किसी तरह बाल-बाल बच गया है। घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई। राहत की बात यह है कि हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
हम घबराए नहीं ! बेटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए थे
पपाया होटल में परिवार सहित ठहरी एक गेस्ट श्रीमती मसीह ने बताया हम सुबह करीब छह-साढ़े छह बजे जैसे ही जागे, आसपास काफी धुआं हो रहा था। आग कहां पर लगी, यह पता नहीं चला। मेरे पति लेफ्टिनेंट कर्नल मसीह ने कहा कि हम खिड़की से पैर बाहर निकालकर बैठे। तब बेटी के साथ हम इसी तरह बैठ गए। करीब 20 मिनट बाद फायर फाइटिंग की टीम ने आकर हमें रेस्क्यू कर नीचे उतारा। हमारे परिवार के दो बुजुर्ग अस्पताल में एडमिट हैं। हम यहां आईआईएम में अध्यनरत बेटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए थे।
हाइडेन चालू होता तो आग पर काबू हो जाता
फायर ब्रिगेड के इंदौर एसपी आरएस निगवाल ने बताया कि होटल के नीचे ही आग बुझाने का यंत्र हाइडेन लगा हुआ था। हाइडेन बिजली से ही चलता है, आग लगने के दौरान होटल में लाइट चली गई और हाइडेन चल नहीं पाया। ऐसे में आग ने विकराल रूप ले लिया।