चीन सीमा से 200 किमी दूर तैनात होंगे फाइटर जेट

चीन सीमा से 200 किमी दूर तैनात होंगे फाइटर जेट

नई दिल्ली । भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया बुधवार को अंबाला हवाई अड्डे पर पांच राफेल लड़ाकू विमान की अगवानी और स्वागत करेंगे। जेट विमानों ने सोमवार को फ्रांसीसी शहर बोर्डो में मेरिनैक एयर बेस से उड़ान भरी थी। बेड़े में तीन सिंगल सीटर और दो जुड़वां सीट वाले विमान शामिल हैं। इन्हें भारतीय वायुसेना में इसके 17वें स्क्वैड्रन के हिस्से के रूप में शामिल किया जाएगा।ये विमान लगभग 7,000 किमी का सफर तय करके अंबाला वायुसेना अड्डे पर उतरेंगे। सुबह 11 बजे वअए से उड़ान भरकर दोपहर दो बजे अंबाला पहुंचेंगे। अंबाला एयरबेस की पाकिस्तान-चाइना बॉर्डर से दूरी महज 200 किमी है।