बेतवा अपार्टमेंट में लगी आग सिलेंडर फटने से दीवार में हुआ छेद

भोपाल। न्यू मार्केट एरिया में बेतवा अपार्टमेंट कैंपस स्थित त्रिवेणी कॉम्पलेक्स के ग्राउंड फ्लोर के एक फ्लैट में सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे आग लग गई। फ्लैट से धुआं और आग की लपटें निकलते देख पड़ोसियों ने फायर कंट्रोल को खबर दी। लेकिन, जब तक फायर फाइटर्स पहुंचे फ्लैट में रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके साथ फट गया। यही नहीं सिलेंडर दीवार फाड़कर बाहर निकल गया। धमाके में सिलेंडर के परखच्चे उड़ गए। गनीमत ये रही कि जिस वक्त हादसा हुआ तब फ्लैट में कोई नहीं था। तेज धमाके की वजह से पड़ोसी दहशत में आ गए। डर का आलम ये था कि लोग अपने फ्लैट्स से बाहर निकल आए। आग बुझाने में फायर फाइटर्स को करीब एक घंटा मशक्कत करनी पड़ी। आग की वजह से एसी, टीवी, फ्रिज सहित सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। फायर फाइटर्स ने बताया कि बेतवा अपार्टमेंट कैंपस में तीन मंजिला त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स है। इसकी पहली मंजिल पर नुसरत जहां का फ्लैट है। वह पेशे से स्कूल टीचर हैं और फ्लैट में अकेली रहती हैं। वह रोजाना की तरह सोमवार सुबह फ्लैट में ताला लगा स्कूल गई थीं। इधर, सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे फ्लैट से धुआं और आग की लपटें निकलते देख पड़ोसियों ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद माता मंदिर और बोगदापुल से दो दमकलें मौके पर पहुंची। जिन्हें आग बुझाने में करीब एक घंटा मशक्कत करनी पड़ी। दो फ्लैट और हुए क्षतिग्रस्त : आग की लपटें और सिलेंडर में धमाके की वजह से ऊपरी और नीचे के दो फ्लैट में भी नुकसान पहुंचा है। आग की पलटें ऊपरी फ्लैट तक पहुंच गई थी। इससे सामान जल गया।
शॉर्ट सर्किट से लगी होगी आग
कोलार फायर स्टेशन प्रभारी पंकज खरे ने बताया कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। बेडरूम में आग भड़कने के बाद आग गैलरी तक पहुंच गई। जहां भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर रखा हुआ था। आग की चपेट में आने से सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिसकी वजह से दीवार में बड़ा सा होल हो गया। इसके बगल में
फ्लैट पर पहुंचते ही हुआ धमाका, दहशत में आए लोग
फायर फाइटर्स जब मौके पर पहुंचे तो फ्लैट में ताला लटका हुआ था। फायर फाइटर्स अभी ताला तोड़ ही रहे थे कि तेज धमाका हो गया। बम जैसी आवाज से पूरा इलाका गूंज गया। जबकि धमाके की आवाज से दहशत फैल गई। लोग अपने-अपने फ्लैट्स को छोड़कर बाहर निकल आए। इधर, जब फायर फाइटर्स फ्लैट में दाखिल हुए और आग को काबू किया तो